Advertisment

OTT पर आज से शुरू होगी फिल्म 'Thor Love and Thunder' की स्ट्रीमिंग

author-image
By Asna Zaidi
New Update
OTT पर आज से शुरू होगी फिल्म 'Thor Love and Thunder' की स्ट्रीमिंग

Thor: Love and Thunder Hollywood Film 

मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) की फिल्म 'थोर लव एंड थंडर' (Thor Love and Thunder) 8 सितंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम की जाएगी. 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth), नताली पोर्टमैन (Natalie Portman) और क्रिश्चियन बेल (Christian Bale) मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा एनिमेशन फिल्म कार्स ऑफ द रोड (Animation Film Cars Off The Road) का भी प्रसारण (Broadcast) किया जाएगा.

Advertisment

https://www.instagram.com/p/Ch4bpoTIEXn/?utm_source=ig_web_copy_link

मार्वल की सुपरहीरो फिल्म थोर लव एंड थंडर ' (Thor Love and Thunder)  7 जुलाई 2022 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में अंग्रेजी के अलावा भारत में 2800 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने 18.60 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली थी, जो साल 2022 में दूसरी सबसे अच्छी हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Film)  ओपनिंग थी. इस फिल्म का निर्देशन तायका वेट्टी ने किया था.  

वहीं अब देखना यह होगा कि सिनेमाघरों के बाद तहलका थोर लव और थंडर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कितनी कमाई करती है.  

Advertisment
Latest Stories