सूर्या शर्मा: OTT में कहानी हीरो होती है और कोई हीरो-हीरो नहीं चलता

New Update
सूर्या शर्मा: OTT में कहानी हीरो होती है और कोई हीरो-हीरो नहीं चलता

-लिपिका वर्मा 

सूर्या शर्मा अनदेखी सीजन २ में वापस  नजर आने वाले है। अनदेखी सीजन २  पब्लिक डिमांड पर  वापस सोनी लाइव के दर्शकों के लिए यह शो लेकर आ रहा है। अब देखना यह होअह यह शो कहाँ तक जनता के दिल को प्रभावित कर पाता है या नहीं।

publive-image

टेलीविसिओं  से अब प्लेटफार्म पर काम करने का अनुभव  कैसा रहा? आप अपने आप को एक्टर/स्टार क्या कहलाना पसंद करेंगे?

जब मैं पहले मुंबई आया था तो मैं एहि सोच कर आया था की सभी जो यहाँ काम कर रहे है पहले एक्टर है फिर दर्शकों ने उन्हें प्यार डकार स्टार बनाया है। मै एक्टर बनने आया था। आकर मेरा काम अच्छा होगा तो ऑडियंस और सभी मुझे प्यार देंगे और स्टार भी बनाने में मेरी मदद करेंगे।

publive-image

जिन अभिनेताओं से आप प्रभावित हुए थे, उनके नाम हमारे साथ साझा करे?

नवाज़ भाई,मनोज बाजपाई जी,एवं इरफ़ान साब इन सभी से में बहुत प्रभावित  हूँ। यह सब उस लीग के है जिन्होंने एक्टिंग को एक अलग लीग पर लकरखड़ा किया है। अभी हमरे पास एक से बाद कर प्लेटफार्म है जहाँ पर हम अपना काम अच्छी तरह से पेश कर सकते है -यह सारे OTT  प्लेटफार्म ही तो है। और OTT में कहानी हीरो होती है और कोई हीरो-हीरो नहीं चलता है। बस कहानी अच्छी हो तो ही सभी उसे देखना पसंद करते है।

आप हेरोइस्म को पसंद नहीं करते है क्या? माशाअल्हा आपका व्यक्तित्व हीरो जैसा है?

जी नहीं में हेरोइस्म में  विश्वास करता हूँ. लेकिन जो भी काम मिलता है उससे में बेहतरीन ढंग से निभाता जाऊंगा।

publive-image

आप नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपाई  और इरफ़ान साब जिन्होंने अपना एक अलग लीग खड़ा किया है उन से अपने आप को अलग कैसे देखते है?

यह तो मेरे लिए एक आशीर्वाद है, ईश्वर की और से जो मुझे ऐसे  पेरेंट्स मिले है जिनकी वजह से मेरा व्यक्तित्व इस तरह का है, जो सभी  को लुभान्वित  करता है. और मेरे अंदर उन्हे एक हीरो जैसी क्वालिटी नजर आती है। मुझे एक बेहतरीन परवरिश दी है। में नवाज़ सर और इरफ़ान साब से अपने आपको अलग नहीं करना चाहता हूँ। क्यूंकि मेंशुरुआती दौर से ही नवाज़ सर और मानजो बाजपाई सर से मिला हूँ. उनकी कहानी सुन्नी है। उनका  जो एक अनुभव है खासकर के मनोज सर ने मुझे यही  शिक्षा दी है कि, 'लागे रहो' स्ट्रगल कभी ख़त्म नहीं होगा. आज से ५ साल पहले मेरी स्ट्रगल कुश और है आने वाले ५  मेरी स्ट्रगल कुछ और होगी यह हम जितनी जल्दी समझ जाये उतना ही अच्छा है। यह स्त्रुग्गे कभी खत्म न होने वाली प्रणाली है।

publive-image

बिलकुल उसी तरह से लर्निंग भी एक नेवर एंडिंग प्रोसेस है। इस बारे में क्या कहना चाहेंगे आप?

आपका ऐटिटूड और आपका व्यवहार  ही सब कुछ है..यदि कोई आपको काम दे रहा है तो वो आप पर एहसान नहीं कर रहा है अपितु आपको बहुत हम्बल रहना चाहिए।अपना  काम सच्चाई से करना चाहिए। क्यूंकि यदि वो आपको काम दे रहे है तो छीन बह सकते है। आप ऐसे बैकगॉउन्ड से आ  पर मैं हिमाचल से आया हूँ। देखिये जहाँ से मै बिलोंग करता हूँ वैसा ही रहूंगा। मैं जहाँ से बिलोंग करता हूँ वहां की सभ्यता कभी भूलूंगा नहीं। किसी ने मुझे कहा आप फिर ऐसे ग्रे शेड रोल्स  क्यों करते है ? रोल करना अलग बात है और मेरा कल्चर अलग है।  सो वैसे ही मैं हमेशा रहूँगा।में कोशिश यही  करता हूँ कि  यदि मुझे कुछ अच्छा लगा तो  दिल से बोल दूँ। और यदि बुरा लगे तो वो भी बोल दूँ।

publive-image

सीजन २ अनदेखी क्या आप मानते  है आपका लुक रियल में अलग है  और यह किरदार ग्रे ,तो कितना आसान या मुश्किल था यह रोल को निभाना?

वैरी क्यूट,विलन,वैरी हैंडसम विलेन, ए विलेन विथ जीरो  हेट्रेट ---वी लव यू - यह मेरी लाइफ में हुवा तो आप हर दिन स्ट्रगल करते रहते है सो मैं अपनी पर्सनालिटी का करूर नहीं करता हूँ.मेरे माता पिता ने सभी की इज्जत करना सिखाया है और रूटेड हूँ और कुछ भी सीखा हुवा भूलना नहीं चाहता हूँ।

publive-image

आपका कैरेक्टर क्या है सीजन २ में किस तरह आगे जायेगा?

सीजन १ में कुछ घटना होती  है और वहीं चल रहा है अंत तक। पापाजी ने एक लड़की को मार  दिया है और उन्हें जेल जाने से किसी भी तरह से बचाना है।दुसरसासों में अब रिंकू की जिंदगी में कुछ अस होगा जहाँ पर आप उसका एक इमोशनल साइड भी धने को मिलेगा.यह इमोशनल साइड पढ़ कर मुझे बेहद ख़ुशी हु थी क्यूंकि पर्दे पर मै  यह साइड एक्स्प्लोर करना चाहता हूँ।उस से लोग कनेक्ट करते है  क्यूंकि उसका  रक्षात्मक नेचर लोगो को लुभाता है। वह अपने पिता को बहुत प्यार करता है और मै रियल  में भी अपने पिता से बेहद प्यार करता हूँ। प्यार में भी ट्विस्ट  है यह कई सारी  फीमेल फैंस  ने मुझे कहा- इतना कमिटमेंट वाला बंदा  चाहिए।

publive-image

आप सिंगल है? लव मैरिज या फिर अरेंज्ड मैरिज कीजियेगा?

देखिये फिलाल मै सिंगल हूँ।  वैसे मत-पिता ने कहा तू मुंबई से लेकर आ जा। पर मैंने उनसे कहा कल्चर बहुत लग होता  है फिर आप कहोगे यह हो गया वो हो गया ?उन्होंने भी देखा है किन्तु बातचीत बन नहीं पा रहे है। अभी जल्दी नहीं है। वो चाहते है अभी मै काम कर सकता हूँ।

#Surya Sharma #about Surya Sharma #ACTOR Surya Sharma #Surya Sharma in undekhi #Surya Sharma INTERVIEW
Latest Stories