Sushmita Sen की 'आर्या 3' इस दिन होगी रिलीज

| 07-10-2023 12:59 PM 7

Sushmita Sen Aarya 3 Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'आर्या 3' (Aarya 3) को लेकर सुर्खियों में हैं. सुष्मिता सेन की 'आर्या-3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है. जी हां सुष्मिता सेन ने आर्या-3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. 

इस दिन रिलीज होगी 'आर्या-3' (Aarya 3 Release Date)

दरअसल सुष्मिता सेन ने शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक एनिमेटेड प्रोमो शेयर किया. इस प्रोमो की शुरुआत एक पीली दीवार पर दिख रहे पंजे के निशान से होती है. जिस पर 3 नवंबर 2023 की तारीख स्पष्ट रूप से दिखाई देती है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ''शेरनी के लौटने का समय आ गया है.'' कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो 'आर्या' सीजन 3 डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.

दोनों सीरीज ने जीता फैंस का दिल

 

आपको बता दें कि 'आर्या' साल 2020 में और 'आर्या 2' साल 2021 में रिलीज हुई थी. इन दोनों सीजन में सुष्मिता की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने इस सीरीज से अपना ओटीटी डेब्यू भी किया है. राम माधवानी और संदीप मोदी द्वारा निर्देशित, आर्या लोकप्रिय डच क्राइम-ड्रामा पेनोज़ की आधिकारिक रीमेक है. शो में एक्ट्रेस एक ऐसी मां का किरदार निभाती हैं जो अपने परिवार को अपराध की दुनिया से बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.