The Archies Song Va Va Voom Out: 'द आर्चीज' का दूसरा गाना वा वा वूम हुआ रिलीज, स्टार किड्स ने डांस फ्लोर पर लगाई आग

| 03-11-2023 12:33 PM 10

The Archies Song Va Va Voom Out: फिल्ममेकर जोया अख्तर द्वारा निर्देशित 'द आर्चीज' (The Archies) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. एक्ट्रेस सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर स्टारर फिल्म 'द आर्चीज' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच अब 'द आर्चीज' का दूसरा सॉन्ग 'वा वा वूम' (Va Va Voom) भी मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया हैं जिसमें स्टार किड्स  डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

स्टार किड्स ने डांस फ्लोर पर लगाई आग


वा वा वूम गाने की शुरुआत अगस्त्य द्वारा एक पार्टी में गिटार बजाने और माइक स्टैंड पकड़कर कुछ दिलचस्प डांस स्टेप्स करने से होती है.गाने में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, खुशी कपूर, युवराज मेंडा और अदिति 'डॉट' सहगल समेत पूरी स्टारकास्ट डांस फ्लोर पर डांस करती हुई नजर आ रही है.यह गाना जोया के पिता और गीतकार जावेद अख्तर ने लिखा है और शंकर एहसान लॉय ने संगीतबद्ध किया है.

7 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी 'द आर्चीज'

 

फिल्म 'द आर्चीज़' 1960 के दशक के भारत की बैकग्राउंड पर आधारित होगी. इसकी कहानी किशोरों पर है, जो कुछ दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. वहीं शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने 'द आर्चीज' से डेब्यू किया. बता दें कि फिल्म 'द आर्चीज' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी.