/mayapuri/media/post_banners/1d66aee63e6a09916a511978137962666207ee79009d206c947d7237b1bb7bd7.jpg)
आज के दौर में बड़े पर्दे के सिनेमा से ज़्यादा OTT प्लेटफार्म और ऑनलाइन रिलीज़ हो रही फिल्मों को लोग ज़्यादा पसंद करते नज़र आते हैं, क्योंकि कही न कही अब वो एक सस्ता और बेहतरीन तरीका है घर में ही एंटरटेनमेंट पाने का.
/mayapuri/media/post_attachments/afc0fa967a17cce4f4b4cf99d77220305926a8093fb286cb0716320e9dd8e04b.jpg)
अब OTT फिल्म्स और सीरीज़ की बात हो रही हो और मिर्जापुर सीरीज की बात ना हो ये तो मुमकिन नहीं है. पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु शर्मा की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था जिसके बाद अब आप लोगों के लिए मिर्जापुर 3 का इंतज़ार भी खत्म हुआ.
/mayapuri/media/post_attachments/d864c5137fda7e137bc684ac47b08fd8ca7ecf01643af6327653e3a55db9f726.jpg)
ऑडियंस की मांग पर मेकर्स अब 'मिर्जापुर 3' लेकर आ रहे हैं. सीजन 3 में कालीन भैया बेटे मुन्ना की हत्या से काफी आक्रोशित नजर आने वाले हैं, दूसरी ओर गुड्डू भैया का पहले से भी ज्यादा खौफनाक रूप देखने को मिलने वाला है. इस सीजन में कालीन भैया और गुड्डू भैया के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी.कम शब्दों में बोलें तो सीजन 3 में अब पहले से ज्यादा ड्रामा देखने को मिलने वाला है, इसलिए और भी ज़्यादा मज़ा और थ्रिल आने वाला है.
/mayapuri/media/post_attachments/fc18a23494fc56f02d2d1e8748eceb59f4c44d1bf74a199af4935bdc846dfc64.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6f47052b100611a3fde56b5f57fda52cd6cc020c6550fa10b533a463da90f951.jpg)
हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि मिर्ज़ापुर 3 इस साल रिलीज़ नहीं होगी और इसे साल अगले साल 2023 में अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा. सीरीज़ की शूटिंग की बात करें तो बताया जा रहा है शूटिंग भी अलगे साल अगस्त के महीने तक ही पूरी हो पाएगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)