Bigg Boss OTT 2: 'बिग बॉस' (bigg boss)टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल शो है. शो के कई सीजन को टीवी पर सक्सेस मिलने के बाद मेकर्स ने OTT के लिए भी शो प्रोड्यूस किया. जी हां बिग बॉस का OTT वर्जन भी है. Bigg Boss OTT का पहला सीजन पूरा भी हो चुका है.शो का पहला सीजन करण जौहर (karan johar) होस्ट कर चुके हैं. लेकिन बिग बॉस OTT की ऑडियंस के लिए एक बुरी खबर है दरअसल शो को होस्ट इस बार करण जौहर (karan johar) नहीं करने वाले हैं. bigg boss ott के फैंस के लिए यह तगड़ा झटका होगा..
आपको बता दें कि bigg boss ott season1 काफी फेमस रहा था. जिसके बाद मेकर्स ने शो दूसरा सीजन लाने की तैयारी की. लेकिन ऑडियंस को इस बार करण जोहर शो को होस्ट करते हुए नहीं देख पायेंगे. दरअसल बात ये है कि मेकर्स इस बार शो की होस्टिंग के लिए सलमान खान को लेना चाह रहे हैं. हालांकि सलमान खान(salman khan) पहले से ही टीवी का बिग्ग बॉस होस्ट करते हैं . लेकिन शायद इस बार सलमान खान BIGG BOSS OTT 2 सीजन होस्ट कर सकते हैं.
शो में आने वाले कंटेस्टेंट की बात करें तो अभी लॉकअप सीजन 1 (lock upp season 1) के विजेता मुनव्वर फारुकी का नाम आगे आ रहा है. खबर ऐसी भी आई थी कि मुनव्वर khatro ke khiladi season 13 का हिस्सा बनेंगे. लेकिन पासपोर्ट में गड़बड़ी के चलते मुनव्वर शो में हिस्सा नहीं ले सके.
शो को लेकर ऐसी खबर आ रही है कि बिग बॉस ओटीटी का प्रीमियर ग्रैंड होगा. शो के लगभग 3 महीने तक चलने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी 2 मई के आखिरी या फिर जून की शुरुआत में ऑनएयर होने की उम्मीद है. शो के लिए फिलहाल यही टाइम सही माना जा रहा है. क्योंकि सितंबर-अक्टूबर में बिग बॉस सीजन 17 के आने की उम्मीद है.सूत्रों से खबर ये आ रही है कि इस बार bigg boss ott 2 voot पर प्रसारित न होकर JIO CINEMA पर टेलीकास्ट हो सकता है.
आपको बता दें कि शो के पहले सीजन में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), राकेश बापट (Rakesh Bapat), उर्फी जावेद (Urfi Javed), जीशान खान (Zeeshan Khan), निशांत भट (Nishant Bhat), प्रतीक सहजपाल (Prateik Sahajpal ) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) शामिल थे. bigg boss ott season 1 दिव्या अग्रवाल (divya agarwal) ने जीता था.