Advertisment

डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है! 10 फिल्‍में जिसे देख दिमाग सुन्‍न पड़ जाएगा, जुबान अटक जाएगी

author-image
By Ishita Gupta
New Update
डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है! 10 फिल्‍में जिसे देख दिमाग सुन्‍न पड़ जाएगा, जुबान अटक जाएगी

जब हॉरर फिल्मों की बात होती है तब सिर्फ कुछ ही फिल्में हमारे ज़हन में आती जिनमें भूत और शैतान दिखाए जाते है, लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में होती है जो हमे काफी लम्बे समय तक याद रहती है. आइए आपको बताते है हॉलीवुड की टॉप 10 डरावनी फ़िल्में जो आपके दिल और दिमाग में बस जाएगी. 

Incantation (2022)  

Incantation एक ऐसी फिल्म है जिसे देख के आपको बीच बीच में लग सकता है कि आप सच में उस फिल्म के ही एक किरदार हो. फिल्म देखने वाले सभी लोगों का यही कहना था कि ये फिल्म आज तक की Netflix कि सबसे डरावनी फिल्म है. 

Creep (2014)

इस फिल्म के 2 भाग हैं Creep और Creep 2 . ये दोनों फ़िल्में 77 और 80 मिनट की हैं, इन दोनों फिल्मों को एक के बाद एक देखा जा सकता है. ये एक रोमांचक लेकिन बहुत ही आसानी से समझ आ जाने वाली फिल्म है.  

Marianne (2019)

Marianne एक फ्रेंच हॉरर फिल्म है. इसमें एक लेखिका अपनी डरावनी उपन्यासों में जिन भी किरदारों के बारे में लिखती थी वो हकीक़त में भी अस्तित्व रखते थे.

The Old Ways (2020)

The Old Ways एक डरावनी लोक फिल्म है. इसमें एक मेक्सिकन-अमेरिकन पत्रकार अपने घर वेराक्रुज़, मेक्सिको आती है. वो जादू टोनेसे जुड़ी कहानी की खोज कर रही होती है. हालांकि, वहां के लोग और ब्रुजा (जादू टोना करने वाली औरत) को लगता है कि उसमें शैतान है और वो उसका अपहरण कर लेते है.  

His House (2020)

यह फिल्म एक शरणार्थी जोड़े पर है जो कि साउथ सूडान में चल रही लड़ाई से भागकर आए है. लेकिन उन्हें अपनी ज़िन्दगी में ढलने में परेशानी हो रही है. वो इस बात से अनजान है कि जहा वो रह रहे है वहा शैतान का साया है. फिल्म शुरुआत से लेके अंत तक दर्शको को बांध के रखती है. 

The Conjuring 2 (2016)

यह फिल्म ‘Conjuring Universe’ का हिस्सा है. इसे देखते हुए आपको कभी-कभी महसूस होता है कि आप खुद इसका एक हिस्सा हो. फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य है जिन्हें देखकर दर्शको की रूह तक कांप सकती है. 

It Follows (2014)

फिल्म एक लड़की पर आधारित है जिसे अजीब-अजीब दृश्य दिखते है और उसे हमेशा लगता है कि कोई उसका पीछाकर रहा है. फिल्म आसानी से समझ आ जाने वाली है. फिल्म अपने दर्शकों के सीधा दिमाग पे असर डालती है और उन्हें अपने चारो ओर देखने पर मजबूर कर देती है.

Hush (2016)

ये एक डरावनी फिल्म से ज्यादा एक रोमांचक फिल्म है. फिल्म की कहानी एक गूंगी और बहरी लेखिका पर आधारित है. लेखिका शहर से दूर जंगलो के बीच रहने जाती है. फिल्म में रोमांच तब आता है जब एक नकाबपोश हत्यारा लेखिका की खिड़की पर नज़र आता है. 

The Ritual (2017)

यह फिल्म अपने दर्शको के रौंगटे खड़े करदेने वाली है. कहानी शुरू होती है जब दोस्तों का एक समूह घुमने के लिए स्वीडन जाता है और किसी कारण से उन्हें रात एक सुनसान घर में अकेले बितानी पड़ती है. उनमें से कोई भी इस बात से वाकिफ नही होता कि उनकी यात्रा आगे क्या मोर्ड लेने वाली है. 

Haunting of Hill House (2018)

यह फिल्म की कहानी एक घर पर आधारित है. बचपन में ही घर के लोग यहां से चले जाते है क्यूंकि उन्हें लगता है कि घर में भूतों का साया है. लेकिन जब फिल्म के किरदार बड़े होकर यहां आते है तो वो सब अपने अतीत के भूतो से सामना करते है, इनमें से कुछ भूत सिर्फ उनके दिमाग में होते है, तो कुछ हकीक़त में. फिल्म के पात्रों को नही पता होता कि अब उनके साथ आगे क्या होगा. 

Advertisment
Latest Stories