Advertisment

47वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म ज़्विगाटो',का वर्ल्ड प्रीमियर

author-image
By Mayapuri
New Update
47वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म ज़्विगाटो',का वर्ल्ड प्रीमियर

कपिल शर्मा और शाहना गोस्वामी अभिनीत नंदिता दास द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म का प्रीमियर फेस्टिवल में कंटेंप्रेरी वर्ल्ड सिनेमा' सेंक्शन में होगा.

Advertisment

अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्म निर्माता नंदिता दास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ज़्विगाटो' का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित 47वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल <टीआईएफएफ> 2022 में किया जाएगा. एक आधिकारिक चयन, फिल्म को 'कंटेंपरेरी वर्ल्ड सिनेमा' सेंक्शन के तहत प्रदर्शित किया जाएगा.

नंदिता दास द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में कपिल शर्मा  एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देने वाले हैं . कपिल शर्मा के अपोजिट अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी नज़र आएंगी वे फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका निभा रहीं हैं जो एक होम मेकर हैं और अपनी इनकम का सपोर्ट करने के लिए पहली बार काम करना शुरू करती हैं. भुवनेश्वर, ओडिशा में सेट यह फिल्म महामारी के बाद एक साधारण परिवार के अथक संघर्ष की कहानी को बयां करती है पर खुशी के पलों के साथ. यह जीवन जैसा भी हो कड़वा या मीठा.

अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर का मानना है कि, "ज़्विगाटो अक्सर अनदेखे लोगों के जीवन को दर्शाता है जो इस देश और इसकी अर्थव्यवस्था के दिल और आत्मा हैं. हालाकि यह फिल्म अर्बन इंडिया में सेट है, परंतु हमें विश्वास है कि यह विषय भौगोलिक सीमाओं को पार कर पूरे विश्व के दर्शकों को जोड़ेगी. नंदिता के साथ कोलैबोरेट करना एक खुशी की बात है, और हमें खुशी है कि ज़्विगाटो का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में होगा. ”

निर्देशक नंदिता दास  कहती हैं कि "ज़्विगाटो आखिरकार तैयार हो चुकी है! नए अर्बन इंडिया के बारे में एक ऐसी कहानी जो न केवल गिग इकॉनमी के बारे में है, बल्कि हर उस चीज़ के बारे में भी है जिसे हम अपने आस-पास देखते  हैं. मुझे इस सिंपल परंतु कॉम्प्लेक्स स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म बनाने के लिए समीर नायर के रूप में एक परफेक्ट प्रोड्यूसिंग पार्टनर का साथ मिला है. मैं बेहद उत्साहित हूं कि इसका प्रीमियर जल्द ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में होगा. यह  व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि मैंने एक अभिनेता और निर्देशक दोनों के रूप में क्रमशः फायर और फिराक के साथ शुरुआत की है. इन वर्षों में, कई अन्य फिल्में मुझे टीआईएफएफ में ले गई हैं. मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के  विषय की सार्वभौमिकता हमारे लाजवाब दर्शकों तक पहुंचेगी जिसे ये फेस्टिवल दुनियाभर से आकर्षित करती है."

Advertisment
Latest Stories