Advertisment

ZEE5 ने ज़िदगी के अगले प्रोजेक्ट ‘मिसेज एंड मिस्टर शमीम’ का ट्रेलर जारी किया

New Update
ZEE5 ने ज़िदगी के अगले प्रोजेक्ट ‘मिसेज एंड मिस्टर शमीम’ का ट्रेलर जारी किया

‘चुड़ैल्स’, ‘कातिल हसीनाओं के नाम’, ‘धूप की दीवार’ जैसे सराहे गये और लीक से अलग हटकर, ओरिजिनल्स के साथ दर्शकों का दिल जीतने के बाद, ZEE5 ने अपने अगले ज़िदगी ओरिजिनल ‘मिसेज एंड मिस्टर शमीम’ की घोषणा की है। 20-एपिसोड वाली इस सीरीज में ‘हिन्दी मीडियम’ से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री सबा कमर और नौमन एजाज ने अभिनय किया है। इसका प्रसारण 11 मार्च, 2022 को ZEE5 पर किया जायेगा।

publive-image

‘मिसेज एंड मिस्टर शमीम’ का निर्देशन काशिफ निसार ने किया है, जिन्हें ‘दमपुख्त- आतिश ए इश्क’ और ‘ओ रंगरेजा’ जैसी सीरीज में उनके काम के लिये जाना जाता है। वहीं, इस शो को सज्जाद गुल (साजी) ने लिखा है, जोकि एक समकालीन नाटककार हैं। उन्हें अपनी कहानियों के माध्‍यम से सामाजिक मुद्दों और मनोवैज्ञानिक तौर-तरीकों को उठाने के लिये जाना जाता है।

publive-image

उमैना का किरदार निभाने के बारे में सबा कमर कहती हैं, “उमैना एक निडर, मजबूत और बेखौफ महिला है। वह सही मायने में बिगड़ैल है। इस किरदार को निभाना काफी रोचक और साथ ही चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि पहले मैंने जिस तरह की भूमिकाएं निभायी हैं, उससे यह काफी अलग है। मुझे ऐसा लगता है कि अब वक्त आ गया है कि पुरुषों और महिलाओं को अपने रास्ते खुद चुनने की आजादी मिले और उन्हें नियमों के दायरे में कैद ना किया जाये। ‘मिसेज एंड मिस्टर शमीम’ इसे बखूबी पेश करता है।“

publive-image

इस शो और अपने किरदार शमीम के बारे में नौमन एजाज कहते हैं, “शमीम आम हीरो की तरह नहीं है, जो आपको सीरीज और फिल्मों में देखने को मिलते हैं। वह बहुत ही सौम्य, ख्याल रखने वाला पुरुष है। वह इस बात को नये सिरे से परिभाषित करता है कि एक आदर्श पुरुष या घर के मुखिया को कैसा होना चाहिये। पूरे शो के दौरान, आप उसे सम्मान, प्यार और अपने परिवार तथा दोस्तों की चिंता करते हुए देखेंगे, लेकिन बदकिस्मती से महिला जैसा व्‍यवहार करने की वजह से उसकी खिल्ली उड़ते हुए भी देखेंगे। मुझे इस किरदार को निभाने में बड़ा मजा आया और मुझे इस शो के रिलीज होने का इंतजार है।”

ज़िदगी ओरिजिनल, ‘मिसेज एंड मिस्टर शमीम’ एक सच्चे रिश्ते की अलग प्रेम कहानी है जो दोस्ती से लेकर बूढ़े होने तक और उसके बीच में होने वाली हर चीज को बयां करती है।

Advertisment
Latest Stories