/mayapuri/media/post_banners/4f16df9a46cd52431723215e982ae0d41df83c30a7048ca16938d9643563c522.jpg)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के शुभ अवसर पर 'शहर मसीहा नहीं' और 'नमस्ते बिहार' जैसी बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता और इलेक्शन आइकॉन राजन कुमार को नयागांव ठाकुरबाड़ी रोड (मुंगेर) स्थित नेक्सा लीगल संस्थान के मुख्य कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुंगेर विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष भागवत प्रसाद महतो ने माला पहनाकर व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
अधिवक्ता प्रवीण चौरसिया ने कहा अभिनेता राजन कुमार मुंगेर के लिए वरदान साबित हो रहे हैं मुंगेर अपने हीरो पे नाज़ करता है और करता रहेगा। अपने वक्तव्य में हीरो राजन कुमार ने कहा महात्मा गांधी जी बैरिस्टर होते हुए भी अगर चाहते तो लंदन,अमेरिका , साउथ अफ्रीका कहीं भी रहकर एसो आराम की जिंदगी जी सकते थे, लेकिन उन्होंने अपना वतन वापस आकर गुलामी की जंजीर को तोड़ने का संकल्प लिया और उन्हें पूरा किया।