ऎक्ट्रेस अनुपम शुक्ला की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में अल्का भटनागर, शिवा, दिलीप सेन, सुनील पाल सहित बॉलीवुड से मौजूद By Mayapuri 21 Dec 2021 in फोटो New Update Follow Us शेयर मशहूर ऎक्ट्रेस अनुपम शुक्ला का बर्थडे मुम्बई में काफी शानदार ढंग से मनाया गया जहां बॉलीवुड की ढेर सारी हस्तियां मौजूद रहीं। अमेरिका स्थित बॉलीवुड सिंगर अलका भटनागर इस बर्थडे पार्टी में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थीं। उन्होने अनुपम शुक्ला को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी और कई गाने भी गाए। मशहूर संगीतकार दिलीप सेन ने अल्का भटनागर की आवाज की तारीफ की और अनुपम शुक्ला को जन्मदिन की बधाई दी। दिलीप सेन ने भी स्टेज पर गाने गाकर समां बांध दिया। कामेडियन सुनील पाल ने भी यहां लोगों को हंसाया और दिलीप सेन के साथ गाया भी। यहाँ देखे तस्वीरें: यहां आए बहुत सारे मेहमान आनंद बलराज, पितोबश त्रिपाठी (एक्टर), अरुण त्यागी (प्रोड्युसर), मधु भारती, मिनी बन्सल, पत्रकार इंद्रमोहन पन्नू , एसीपी राज खतीब और गणेश अन्ना अनुपम शुक्ला के लिए केक भी लेकर आए। इस खास मौके पर कई केक काटकर उनके बर्थडे को सेलेब्रेट किया गया। बॉलीवुड ऎक्टर शिवा ने भी अनुपम शुक्ला को जन्मदिन की मुबारकबाद दी और उन्हें केक खिलाया। अनुपम शुक्ला ने इस अवसर पर सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और सभी को केक खिलाया। उन्होंने यहां अपना एक गीत भी गाकर सुनाया जिसे मौजूद लोगों ने काफी पसन्द किया। मुंडे मीडिया ने इस बर्थडे पार्टी के पीआर की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। #Actress Anupam Shukla #Alka Bhatnagar #Anupam Shukla's grand birthday #Anupam Shukla's grand birthday party #Dilip Sen #Shiva #Sunil Pal हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article