Advertisment

अमृत महोत्सव को समर्पित एल्बम 'जय जय भारत माता की'

New Update
अमृत महोत्सव को समर्पित एल्बम 'जय जय भारत माता की'

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू हुआ 'आजादी का अमृत महोत्सव' स्वावलंबन की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर यह महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव मतलब नए विचारों का अमृत. नए संकल्पों का अमृत और आत्मनिर्भरता का अमृत है. इसी अमृत महोत्सव में आसाम के दो युवा अपने अनूठे तरीके से एक एलबम 'जय जय भारत माता की' बनाकर योगदान दे रहे हैं. प्लानेट नाइन एंटरटेनमैंट के बैनर तले देशभक्ति से ओत-प्रोत इस एलबम का निर्माण कैलाश बियानी और मृनमाय बोरा ने किया है।

Advertisment

जय जय भारत माता की' एलबम प्लानेट नाइन एंटरटेनमैंट के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा रहा है. अभिजीत गडवे की कुशल व्यवस्था में इस गीत को संगीतकार पंकज वी सैनी ने अपनी मधुर आवाज़ प्रदान की है. बाॅलीवुड के टैलेनटेड साउंड इंजीनियर दीप गोस्वामी ने गाने की मिक्सिंग करी है. गीत, कंसेप्ट और वीडियो निर्देशन मृनमाय बोरा का है. मुम्बई के ऑर्गन स्टूडियो में स्वदेश मिश्रा ने एलबम की एडिटिंग की है. वनअप रिलेशंस, मुम्बई द्वारा इस एलबम के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी निभाई जा रही है.

विदित हो, पिछले साल निर्देशक मृनमाय बोरा के निर्देशन में बनी फिल्म बैक टू हैवन वंस अगेन' प्रदर्शित हो चुकी है, जिसका कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज भी स्ट्रीमिंग जारी है. उनके निर्देशन में बनी फिल्म 'इनसाइड लव' इसी वर्ष प्रदर्शित होने वाली है. याद रहे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने के लिए मार्च 2021 में गुजरात के साबरमती आश्रम अहमदाबाद से आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया था. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश भर में 15 अगस्त 2023 तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.

Advertisment
Latest Stories