Advertisment

मंगेशकर अवार्ड्स की घोषणा, फिल्म एक्टर नाना पाटेकर, माला सिन्हा, प्रेम चोपड़ा, संगीतकार प्यारेलाल, संजय राउत सहित तमाम मशहूर हस्तियों को मिलेगा सम्मान, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे पुरस्कृत

author-image
By Mayapuri
मंगेशकर अवार्ड्स की घोषणा, फिल्म एक्टर नाना पाटेकर, माला सिन्हा, प्रेम चोपड़ा, संगीतकार प्यारेलाल, संजय राउत सहित तमाम मशहूर हस्तियों को मिलेगा सम्मान, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे पुरस्कृत
New Update

स्वर्गीय मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की याद में लगातार कई वर्षों से कला,संगीत और सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में महारत हासिल कर चुके दिग्गजों को सम्मानित किया जाता हैं। और इस बार भी मंगेशकर अवार्ड्स का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा हैं।

publive-image

हर साल यह कार्यक्रम 24 अप्रैल यानी मास्टर दीनानाथ जी के स्मृति दिवस पर आयोजित किया जाता था। लेकिन पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते इस समारोह को स्थगित किया गया और इसीलिए इस बार मंगेशकर परिवार ने इस समारोह के लिए 24 नवम्बर 2021 का दिन चुना।

publive-image

चूंकि स्वर्गीय मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 79वीं वर्षगाँठ पर तमाम काबिल हस्तियों को सम्मानित कर मास्टर दीनानाथ को श्रद्धांजलि देने का मंगेशकर परिवार का ये अंदाज अमूल्यनिय हैं।

publive-image

24 नवम्बर 2021 को होनेवाले इस अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि होंगे महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे जिनके हाथों से विजेताओं को पुरष्कार दिया जाएगा। संगीतकार प्यारेलाल शर्मा जी को भारतीय संगीत और सिने उद्योग के लिए उनकी समर्पित सेवा के लिए दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (जीवन गौरव पुरस्कार) प्रदान किया जाएगा। वही गोल्डन एरा की एक्ट्रेस माला सिन्हा को भी सिनेमा के क्षेत्र में उनकी निष्ठा सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा।

publive-image

दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर को रंगमंच और जीवन भर की सेवा के लिए एक योग्य मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा। गायिका उषा मंगेशकर को संगीत की दुनिया में उनके अहम योगदान के लिए दीनानाथ पुरस्कार से नवाजा जाएगा। तो वही सिंगर और कंपोजर मीना मंगेशकर खड़ीकर को दीनानाथ विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।

publive-image

सांसद-राज्य सभा और सामना के संपादक संजय राउत को भी संपादकीय के क्षेत्र में उनकी समर्पित योगदान के लिए पुरष्कृत किया जाएगा। कविता और साहित्य में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए कवित्री नीरजा को सम्मानित किया जाएगा, जबकि डॉ प्रतीत समदानी, डॉ राजीव शर्मा, डॉ जनार्दन निंबोलकर, डॉ अश्विन मेहता, डॉ निशित शाह और डॉ समीर जोग को चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उनकी समर्पित सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।

publive-image

इस पुरस्कार समारोह को और यादगार बनाने के लिए संगीतमयी शाम का आयोजन किया गया हैं जिसकी बागडोर संभालेंगे गायक डॉ. राहुल देशपांडे। जो अपनी आवाज से इस अवार्ड समारोह में लगाएंगे चार चांद।

publive-image

मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान, पुणे में स्थित एक पंजीकृत पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट हैं जो 31 सालों से संगीत, कला, रंगमंच, और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत रहे चुके योद्धाओ को सलाम करता हैं। 79वीं मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुण्यतिथि का आयोजन मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान और हृदयेश आर्ट्स द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

publive-image

publive-image

#Announcement of Mangeshkar Awards #Chief Minister Uddhav Thackeray #Mala Sinha #Mangeshkar Awards #Master Deenanath Mangeshkar Awards #music composer Pyarelal #Nana Patekar #Prem Chopra #Sanjay Raut will be honored
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe