Advertisment

इंडियन प्रो म्यूज़िक लीग के ग्रैंड फिनाले में बॉबी देओल, रितेश और जेनेलिया ने अपनी जोरदार परफॉर्मेंस से मंच पर बांधा समां

इंडियन प्रो म्यूज़िक लीग के ग्रैंड फिनाले में बॉबी देओल, रितेश और जेनेलिया ने अपनी जोरदार परफॉर्मेंस से मंच पर बांधा समां
New Update

इस वीकेंड जबर्दस्त रोमांच के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि इस रविवार 18 जुलाई को रात 8 बजे ज़ी टीवी के अभूतपूर्व रियलिटी शो इंडियन प्रो म्यूज़िक लीग का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। टॉप 4 में मुंबई वॉरियर्स, पंजाब लायंस, गुजरात राॅकर्स और बंगाल टाइगर्स के जगह बना लेने के बाद सेमीफाइनल में उनके बीच चैंपियन्स की तरह मुकाबला हुआ और अब इस वीकेंड इंडियन प्रो म्यूज़िक लीग का ग्रैंड फिनाले एक रोमांचक समाप्ति की ओर बढ़ जाएगा। खास बात यह है कि इस फिनाले एपिसोड में तीन खास मेहमानों के साथ दर्शकों के लिए एक बड़ी ट्रीट भी होगी।

publive-image

इंडियन प्रो म्यूज़िक लीग के ग्रैंड फिनाले में जहां टॉप 4 टीमें इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए डटकर मुकाबला करेंगी, वहीं इस शाम को यादगार और रोमांचक बनाने के लिए मशहूर एक्टर्स एवं पंजाब लायन्स एवं मुंबई वारियर्स के सेलिब्रिटी एंबेसडर्स, क्रमशः बॉबी देओल और रितेश एवं जेनेलिया देशमुख ग्रैंड फिनाले में आएंगे और इस लीग प्रतियोगिता के अंतिम चरण में अपनी-अपनी टीमों को सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

publive-image

शूटिंग के दौरान मुंबई वारियर्स के एंबेसडर रितेश और जेनेलिया देशमुख ने मंच पर एक जादुई एंट्री की, जिसमें वो ‘दिल में बजी गिटार‘ और ‘ढगाला लागली काला‘ जैसे गानों पर डांस करते हुए मंच पर आए। जहां दोनों सफेद परिधानों में बेहद आकर्षक लग रहे थे, वहीं इसके तुरंत बाद पंजाब लायन्स के एंबेसडर बॉबी देओल ने भी ‘दुनिया हसीनों का मेला‘ गाने पर झूमते अपनी धमाकेदार एंट्री के साथ सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने अपने कुछ पॉपुलर बॉलीवुड गानों की मैडली पर भी डांस किया, जिसमें उनके साथ जेनेलिया और रितेश भी शामिल हो गए।

publive-image

लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं! बॉबी, रितेश और जेनेलिया ने एक हुकअप चैलेंज भी लिया, जहां उन्हें सिर्फ ट्रैक्स सुनकर पॉपुलर बॉलीवुड गानों की सबसे मशहूर हुक स्टेप्स को रीक्रिएट करना था, और हमें कहना पड़ेगा कि उन्होंने इसे बखूबी किया!

publive-image

अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बनने पर पंजाब लायन्स के एंबेसडर बॉबी देओल ने कहा, “हमारी टीम शुरुआत से ही शानदार रही है। हमारे सुपरस्टार मीका सिंह और शेरनी असीस कौर के साथ जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ी, हमारी टीम का हौसला भी बढ़ता गया। रुपाली जग्गा, शहनाज़ अख्तर और दिव्या कुमार जैसे हमारे टैलेंटेड यंग सिंगर्स ने भी अपनी मनोरंजक और मनमोहक परफॉर्मेंस के साथ सभी का दिल जीता। मुझे अपनी टीम पर गर्व है और उनका कभी हार ना मानने का जज़्बा कमाल का है। वो हर हफ्ते हमारी संस्कृति, हमारे मूल्यों और हमारे राज्य का टैलेंट दिखाते हुए पंजाब के प्रति सच्चे बने रहे। मैं पूरे विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि जीतेंगे तो हम ही! आज मैं उन्हें दिखाऊंगा कि मुझे उनका लीडर होने पर कितना गर्व है। मैं यहां फिनाले में उन्हें अपना सपोर्ट देने आया हूं। मैंने सुना है कि पंजाब लायन्स टीम ने दर्शकों के लिए एक बढ़िया सरप्राइज़ भी प्लान कर रखा है और मैं उस पल का इंतजार नहीं कर सकता, जब हम सब इस पल के गवाह बनेंगे।”

publive-image

जहां हमें यकीन है कि आने वाले एपिसोड में हर टीम के बेस्ट सिंगर्स की पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस होगी, वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि अंततः कौन-सी टीम इंडियन प्रो म्यूज़िक लीग की प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतकर अपने घर ले जाती है।

publive-image

इस जबर्दस्त ट्विस्ट और ग्रैंड फिनाले के विजेता का पता लगाने के लिए जरूर देखिए इंडियन प्रो म्यूज़िक लीग का ग्रैंड फिनाले, इस रविवार 18 जुलाई को रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

publive-image

publive-image

#Bobby Deol #Grand Finale #Genelia Deshmukh #Bengal Tigers #Bobby #Dhagala Lagali Kala. #Dil Mein Baji Guitar #Duniya Haseeno ka Mela #Gujarat Rockers #Indian Pro Music League #Mumbai Warriors #performances during the Grand Finale #Punjab Lions #Riteish #Riteish and Genelia #Riteish and Genelia Deshmukh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe