Advertisment

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया 'डायरी ऑफ एंजल एंड जिनी' का लोकार्पण

author-image
By Mayapuri
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया 'डायरी ऑफ एंजल एंड जिनी' का लोकार्पण
New Update

कुछ कर गुजरने की तमन्ना यदि दिल में हो तो उम्र की बंदिशें कभी आड़े नहीं आती इस बात को साबित कर दिखाया सानवी श्रीवास्तव और रिद्धिमा श्रीवास्तव ने। इन दोनों सगी बहनों ने 10 और 8 साल की छोटी उम्र में 'डायरी ऑफ एंजल एंड जिनी' की रचना फिल्मी तर्ज़ पर कर एक कृतिमान स्थापित किया है।वैसे दौर में जहां बच्चे मोबाइल गेम्स और यूट्यूब के दीवाने हैं, सानवी और रिद्धिमा ने अपने आसपास के लोगों को देखने और उनकी भावनाओं को महसूस करने के लिए समय निकाला और 'डायरी ऑफ एंजल एंड जिनी' की रचना की है। फ़िलवक्त इन्हें सबसे कम उम्र के बाल लेखक के रूप में जाना जाता है।

publive-image

इन बाल लेखक की कहानियों में पाठकों को बुजुर्गों के लिए सम्मान मिलेगा और सभी पाठक समाज के लिए प्यार महसूस करेंगे और कहानियों के पात्रों में शामिल उनके दोस्तों, शिक्षकों और उनके परिवार के प्रति उनकी सवेंदनशील विचार धारा के करीब स्वयं को पाएंगे। इस तरह की कहानियां नैतिक मूल्यों को उजागर करने और एक बच्चे के अवचेतन मन में रखने की कोशिश करती हैं। नैतिक मूल्यों के उजागर होने से सद्भाव, सुख और शांति की प्राप्ति होती है, जिसकी आधुनिक समय में बहुत कमी है।

publive-image

पिछले दिनों एक विशेष आयोजन के दौरान किताब के लोकार्पण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सानवी श्रीवास्तव और रिद्धिमा श्रीवास्तव को 'डायरी ऑफ एंजल एंड जिनी' के लिए बाल लेखक के रूप में सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

#Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan #Diary of Angel and Genie #Shri Shivraj Singh Chouhan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe