/mayapuri/media/post_banners/2cc05c65157ad1f943df402139c84984bc0936a6f13917ebc2ea461efbab17fe.jpg)
रमाकांत मुंडे मुंबई -
डायरेक्टर मुकेश आरके चौकसे की फिल्म और धारावाहिक ' भगवान श्री राजराजेश्वर सहस्रबाहुर्जुन जी ' कि रिकाडिंग वर्ड फेमस बॉलीबुड सिंगर सुरेश वाडकर की आवाज मे आज दशहरे के शुभ मुहूर्त मै सुरेश वाडकर के स्टूडियो मै हुआ अटल गुप्ता, एस सी जायसवाल, एड. नीलेश पावसकर,डॉ संतोष जायसवाल, राहुल पारेता, दिपक जुगलकिशोर जी चौकसे, त्रिलोकनाथ जसयसवाल आदि थे,संगीत - नसराज घिमिरे , गीत- सूरज नागर, मुकेश चौकसे और कलाकार - सुमन तलवार, प्रीती चौकसे है.
फ़िल्म और धारावाहिक विश्वविजेता चक्रवर्ती सम्राट कार्तिवीर भगवान श्री राजराजेश्वर सहस्रबाहुर्जुन जी कि जय फ़िल्म {2 घंटे 15 मिनिट} और धारावाहिक {200 एपिसोड पर एपिसोड 1घंटे} ' भगवान श्री सहस्रबाहुर्जुन जी ' और ' श्री बलभद्र जी ' के लिए आरती,चालीसा, स्त्रोत, मन्त्र, श्लोक का रिकाडिंग वर्ड फेमस बॉलीबुड सिंगर सुरेश वाडकर जी कि आवाज़ मै आज दिनांक 15 अक्टूबर 2021,शुक्रवार,सुबह 11 : 30 बजे बजे,अश्विन शुक्ल दशमी,दशहरे पर शुभ मुहूर्त मै किया गया है,एक्टर, डायरेक्टर - मुकेश आरके चौकसे, सिंगर - सुरेश वाडकर, संगीत - नसराज घिमिरे, गीतकार - ब्रह्मलीन श्री खचूराम चौकसे, सूरज नागर, मुकेश आरके चौकसे, सहा.निर्देशक - नितिन चौकसे,आर्टिस्ट- सुमन तलवार साऊथ {शिवाजी द बॉस रंजनीकांत, गब्बर द बेक अक्षय कुमार}, प्रीती चौकसे, गोविंदा, रंजीत, शक्ति कपूर,आदि फ़िल्म कि शूटिंग 11 नवम्बर के बाद महेश्वर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल मै होंगी.