Advertisment

दिल्ली की एक शाम संजना जॉन के नाम

author-image
By Mayapuri
New Update
दिल्ली की एक शाम संजना जॉन के नाम

हाई -5 क्लब , सीपी में डॉ संजना जॉन का जन्मदिन मनाया गया। संजना जॉन द्वारा आयोजित पार्टी में चार चाँद लगाने के लिए कमल साबरी खासतौर से मौजूद थे।  इस अवसर पर उस्ताद कमल साबरी ने कुछ गाने गा कर संजना के जन्मदिन को संगीतमय शाम में तब्दील कर दिया। बहुत जल्द संजना और साबरी की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। दोनों एक म्यूजिक एलबम लाने वाले है, जिसमें संजना पहली बार गाना गा रही है। डॉ संजना जॉन की जन्मदिन की पार्टी में कला और साहित्य की दुनिया के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता और कुछ देशों के राजदूत भी मौजूद थे!

Advertisment

publive-image

Advertisment
Latest Stories