Advertisment

शंकर महादेवन के गीत पर झूमते दिखे ऋतिक रोशन

author-image
By Mayapuri
New Update
शंकर महादेवन के गीत पर झूमते दिखे ऋतिक रोशन

देखिए, एक बार फिर से बॉलीवुड के सुपरस्टार और हैंडसम हंक ऋतिक रोशन को, जो करने वाले हैं तूफानी डांस अपने फेवरेट संगीतकार और गायक शंकर महादेवन के कंपोज़ किये हुए गाने ' एंथम ऑफ द सीजन' पर। जी हां, एक बार फिर से दोनों की धुंआधार जोड़ी इस फेस्टिव सीजन करेगी कमाल जो होगा इस दीवाली पर सबसे बड़ा धमाका। क्यूंकि ऋतिक खुद कह रहे हैं कि ये वक़्त हैं बिना रोके और बिना टोके सेलिब्रेशन करने का।

Advertisment

publive-image

सबसे खास बात हैं कि इस गाने को ऋतिक ने खुद कोरियोग्राफ किया हैं। इस वीडियो में जितने भी डांसर ऋतिक के पीछे नाच रहे हैं सारे लोगो को इस क्रिश ने अपने डांसिंग मूव्स पर नचवाया और खुद भी झूमकर नाचे।

यहाँ देखे विडियो

यू कहे कि बॉलीवुड के इस डांसिंग दिवा के स्टेप्स को फॉलो करना ही अपने आप मे बड़ी बात होती हैं। ऋतिक भी ज्यादातर गाने में अपने डांसिंग गुरू की बात मानते हैं। बहुत कम ही पल होता हैं जब ऋतिक किसी गाने को अपने अंदाज में कोरियोग्राफ करे। और यही हुआ हैं शंकर महादेवन के गाये हुए इन गाने में।

publive-image

ऋतिक और शंकर महादेवन की जोड़ी जब जब एक साथ आती हैं, धमाल मचाती हैं। शंकर महादेवन ने ऋतिक के लिये काफी सुपरहिट गाने भी गाये हैं तो ऐसे में अगर गीत और नृत्य का अद्भुत संगम हो तब भला बॉलीवुड के सुपरस्टार के लिए सेलिब्रेशन तो बनता ही हैं। आपको बता दे कि ऋतिक का ये गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

Advertisment
Latest Stories