Advertisment

इंडियन एथनिक फैशन शो का हुआ आयोजन 

author-image
By Mayapuri
New Update
इंडियन एथनिक फैशन शो का हुआ आयोजन 

फैशन की कोई परिभाषा नहीं होती जो मन को भा जाये वही फैशन है। आज फैशन के मायने शादी पार्टी व् आम जिंदगी में भी काफी बदलाव आया है, यह कहना था मुख्य अतिथि फिल्म, मीडिया व् समाज सेवी सुनील पाराशर का,  उन्होंने कहा की एन सी एस के चेयरमैन विकास मौर्या व् गज़ाला साद  पिछले कई वर्षो से फैशन शो, सिंगिंग व् डांस के लिए उभरती प्रतिभाओ को मंच देते आ रहे है जिन्होंने इंडियन एथनिक फैशन शो आयोजित किया जिसमे भारतीय  परिधानों को बेहद खूबसूरती के साथ खूबसूरत मॉडल्स ने पेश किया।

Advertisment

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

विकास मौर्या ने कहा की एन सी एस व् लाइफ केरी ऑन दोनों ऐसी संस्था है जो साथ मिलकर उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच देकर उनकी कला को सही मार्ग दर्शन देती है।  इस अवसर पर  दिल्ली की  मॉडल व् एक्टर सरिता मलिक व् परमेश्वरि देवी हस्पताल के चेयरमैन इंदु मलिक ने सभी भाग लेने वाली मॉडल व् बच्चो द्वारा की प्रस्तुति को अवार्ड देकर सम्मानित किया। वहीँ इस शो में सबसे ज्यादा छा जाने वाले एंकर भोला जी की प्रस्तुति ने शो में जान डाल दी। इस मोके पर रेडिक्स मलिक हॉस्पिटल के सीईओ डॉ आशीष मित्तल व् डॉ मीनाक्षी मित्तल को कोरोना के दौरान किये गए सराहनीय कार्यो के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आशीष मित्तल ने कहा की  कोरोना ने पुरे विश्व को हिलाकर रख दिया है हम यही कामना करते है की यह बीमारी जल्दी ही खत्म हो और पूरा विश्व खुलकर जी सके। इस शो के मुख्य अतिथि सुनील पाराशर फिल्म मीडिया ही नहीं समाज सेवा के लिए भी हमेशा अग्रसर रहते है। इस अवसर पर सुपरटेक के विकास त्यागी, अजीत, कोरिओग्राफर अंजू सिंह, अजय अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया।

Advertisment
Latest Stories