जिफ के लिये 10 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी By Mayapuri 08 Nov 2021 in फोटो New Update Follow Us शेयर कोरोना महामारी के दौरान भी विश्व भर से फिल्म मेकर्स का फिल्म निर्माण को लेकर काफी उत्साहित कर देने वाला माहौल रहा।14वें जयपुर इंटरेनशनल फिम फेस्टीवल - जिफ 2022 के लिए दुनिया भर से 82 देशों से लगभग 1500 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए। जिफ आयोजन समिति ने रविवार को इनमें से जिफ के लिये 10 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में में 52 देशों की 182 फिल्मों को स्थान मिला है। 15 देशों से 28 ज्यूरी सदस्यों ने ये फ़िल्में चुनी है। प्रथम सूची में जिफ का ये अब तक का सबसे बड़ा सलेक्शन है।पिछले साल जिफ 2021 के लिए इस समय तक 80 देशों से 1484 फ़िल्में प्राप्त हुई थी जिनमें से 38 देशों की 161 फिल्मों का नॉमिनेशन हुआ था। जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्म फेस्टीवल का आयोजन 7 से 11 जनवरी 2022 तक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड़ में होगा। हाल ही में विश्व भर से फिल्म मेकर्स ने जिफ को 'विश्व का बेस्ट रिव्यूड फेस्टीवल' का खिताब दिया है। जिफ विश्व का चर्चित और फिक्शन फिल्म्स में सबसे बड़ा कॉम्पिटिटव फिल्म फेस्टीवल बनकर उभरा है। जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 10 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 24 फीचर फिक्शन फिल्म, 22 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, 88 शॉर्ट फिक्शन फिल्म, 18 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म, 11 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म, 4 मोबाइल फिल्म, 5 वेब सीरीज़, 1 एड फिल्म, 9 सॉन्ग और इनमें 10 स्टूडेंट्स फिल्मस शामिल हैं। चयनित फीचर फ़िल्मस में कुछ इस प्रकार हैं– अक्सा, लव लेबोरेट्री, सॉरी आई फॉरगिव यु, विग्गलर आदि चायना से, एटलस स्विट्जरलैंड से, मेक बिल्वर्स जापान से, द लास्ट बाथ पुर्तगाल से, वेरोना ब्राजील से, दो नॉट हेजिटेट नीदरलैंड्स से, द अगली ट्रूथ जर्मनी से, द फाइनल स्टैंड रशिया से, संभाला किर्गिस्तान से और भारत से ब्रिज, नट्यम, गिलियु पनजाराडोलीला, नानी, बाबा बेबी ओ दालचीनी और लुल्लाबाय आदि फ़िल्में फ़िल्में शामिल हैं। फेस्टिवल में विश्व भर के जाने पहचाने और प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार जीत चुके फिल्मकारों की फिल्मों का चयन हुआ है। जिफ में पहले बार चायना, जापान और साउथ कोरिया से बड़ी संख्या में फिल्म सब्मिट हुई है और नॉमिनेट भी हुई है। 05 दिसम्बर 2021 को नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। #JIFF #7th to 11th January 2022 #JIFF 2022 PRESS RELEASE हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article