Advertisment

'लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स-२०२१' द्वारा पत्रकार व समाजसेवक दिलीपभाई पटेल सम्मानित

New Update
'लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स-२०२१' द्वारा पत्रकार व समाजसेवक दिलीपभाई पटेल सम्मानित

'लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स- २०२१' का आयोजन संस्था के डायरेक्टर व फाउंडर डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा मुंबई के अँधेरी (वेस्ट) में स्थित मेयर हाल में ११ जुलाई २०२१ को किया गया। इस अवसर पर  संस्था द्वारा पत्रकार व समाजसेवक दिलीपभाई पटेल को 'लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स -२०२१' दादा साहेब फाल्के के पौत्र चंद्रशेखर पुलसलकर के शुभ हाथो से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दादा साहेब के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुलसलकर, संगीतकार अनु मलिक,साउथ के एक्टर सुमन तलवार, बॉलीवुड एक्टर मुकेश ऋषि, अरुण बख्शी, गजेंद्र चौहान,अनिल नागराज, गुजराती अभिनेता राजदीप, समाज सेवक अनिल मुरारका और अन्य महानुभाव ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया।

Advertisment

publive-image

सूरत से मुंबई आये बहुमुखी प्रतिभाशाली दिलीप पटेल सामाजिक, राजनीतिक और मनोरंजन के झेत्र में कई सराहनीय किया है और करते आ रहे है। पिछले तीस वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में जुड़े हुए है। और ' मुंबई तरंग' अखबार के संपादक है और काफी समाजसेवा करते रहते है। इस अवसर पर दिलीपभाई पटेल ने संस्था के फाउंडर डा कृष्णा चौहान को धन्यवाद दिया और उनको कामयाबी की शुभकामनाएं दी।

Advertisment
Latest Stories