लता मंगेशकर ने अपनी कोकिल सी आवाज़ में अपने फैन्स का किया धन्यवाद

author-image
By Mayapuri
New Update
लता मंगेशकर ने अपनी कोकिल सी आवाज़ में अपने फैन्स का किया धन्यवाद

लता मंगेशकर जी की आवाज़ जिसे हम बीते 60 सालों से सुनते आ रहे हैं, उन्होंने उसी सुरीली आवाज़ में विनम्रता से अपने 92वें जन्मदिन के उपरान्त अपने चाहने वालों को धन्यवाद किया.

?s=20

लता मंगेशकर जी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, ख़त, टेलीफोन आदि हर संभव तरीके से न सिर्फ वयस्कों और बुजुर्गों ने, बल्कि नई पीढ़ी के असंख्य बच्चों ने भी उनको जन्मदिन पर बधाई प्रेषित की जिसे पाकर वह धन्य हैं और उनकी हमेशा यही कोशिश रहेगी कि वह जबतक हो सके खुशियाँ बाँट सकें.

publive-image

आपको बताते चलें कि लता मंगेशकर जी के जन्मदिन से दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी उनको जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया था और मायापुरी मैगज़ीन ने वह कॉल अक्षरश अपने पाठकों के लिए प्रस्तुत भी की थी.

वह कॉल आप आल इंडिया रेडियो के ख़ास कार्यक्रम मन की बात में भी सुन सकते हैं.

लता जी की आवाज़ में 26 साल पुराना गीत भी हाल ही में रिलीज़ किया गया है. गीत का नाम है ‘ठीक नहीं लगता’ और इसे विशाल भारद्वाज ने कम्पोज़ किया है व श्री गुलज़ार साहब ने कलमबद्ध करने की ज़िम्मेदारी निभाई है.

Latest Stories