Advertisment

गीतकार अभिलाष की काव्य कृति 'सफर इक ख़्वाब का' लोकार्पण समारोह सम्पन्न

author-image
By Mayapuri
New Update
गीतकार अभिलाष की काव्य कृति 'सफर इक ख़्वाब का' लोकार्पण समारोह सम्पन्न

फिल्म निर्माता सुभाष दुर्गारकर द्वारा निर्मित व एन चंद्रा द्वारा निर्देशित, साल 1985 में आई फिल्म 'अंकुश' के लिए 'इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना'  जैसे लोकप्रिय गाने को लिखने वाले गीतकार और लेखक अभिलाष आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं परंतु अपनी गीतों के जरिये वो युगों युगों तक संगीतप्रेमियों के दिलोदिमाग में छाए रहेंगे। पिछले दिनों लोखंडवाला अंधेरी वेस्ट,मुम्बई स्थित सेलिब्रेशन क्लब में आयोजित एक भव्य समारोह में गीतकार स्व अभिलाष की काव्य कृति 'सफर इक ख़्वाब का' लोकार्पण बॉलीवुड की वरिष्ठ चर्चित लेखिका डॉ अचला नागर ने किया।

Advertisment

publive-image

निर्माता निर्देशक धीरज कुमार और लेखक सिद्धार्थ नागर द्वारा आयोजित इस लोकार्पण समारोह में अनूप जलोटा,सारंग देव, कुलदीप सिंह, मंगेश,जुगनू, नवीन कुमार, शोभा डे, हरि मृदुल, मिथिलेश चतुर्वेदी, राकेश जी, करनाल सूद के अलावा बॉलीवुड के नामचीन शख्सियतों ने शिरक़त की और गीतकार स्व अभिलाष से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया। इस अवसर पर मंच संचालन श्रुति ने बड़े ही मनमोहक अंदाज़ में किया।

Advertisment
Latest Stories