Advertisment

ऎक्ट्रेस नायरा बनर्जी, पायल घोष, निकिता रावल, दिलीप सेन सहित कई हस्तियों को इस सम्मान जनक पुरुस्कार से नवाजा गया

author-image
By Mayapuri
New Update
ऎक्ट्रेस नायरा बनर्जी, पायल घोष, निकिता रावल, दिलीप सेन सहित कई हस्तियों को इस सम्मान जनक पुरुस्कार से नवाजा गया

'रे ऑफ होप मुम्बई' द्वारा मदर टेरेसा अवार्ड का सफल और शानदार आयोजन

मुम्बई के बेहतरीन होटल एवियन में हुए एक शानदार इवेंट फंक्शन में 'रे ऑफ होप मुम्बई'द्वारा मदर टेरेसा अवार्ड का आयोजन किया गया जिसकी चीफ गेस्ट डॉ परिन सोमानी और गेस्ट ऑफ ऑनर नंदिता खान थीं। एडवर्ड परेरा द्वारा आयोजित इस अवार्ड समारोह में ऎक्ट्रेस नायरा बनर्जी, पायल घोष, निकिता रावल, ऎक्ट्रेस ऋषिना कंधारी, संगीतकार दिलीप सेन, कामेडियन वीआईपी, सिंगर ड्रा अपर्णा औसरकर सहित कई हस्तियों को इस सम्मानजनक पुरुस्कार से नवाजा गया। यह एक काफी शानदार अवार्ड फंक्शन रहा जहां मीडिया की भी भारी संख्या मौजूद थी। इस प्रोग्राम की एंकर मोना गोंसाल्वेस थीं जिन्होंने बखूबी मंच का संचालन किया। सिंगर डॉ अपर्णा ने यहां कई सांग गाया और महफ़िल में चार चांद लगा दिया। वीआईपी ने अपनी कामेडी से लोगों को हंसाया।

Advertisment

publive-image

चीफ गेस्ट डॉ परिन सोमानी ने ऎक्ट्रेस ऋषिना कंधारी को अवार्ड दिया। ऋषिना ने कहा कि हमने हजारो लोगों को महामारी और लॉक डाउन में मदद की इसलिए यह अवार्ड डिजर्व करती हूं। रे ऑफ होप मुम्बई का शुक्रिया। ऎक्ट्रेस निकिता रावल और नायरा बनर्जी ने भी मदर टेरेसा अवार्ड लेकर आयोजकों का शुक्रिया अदा किया।

इस अवार्ड से एडवोकेट सोशल एक्टिविस्ट शाहिद कुरैशी, अर्चना, राजकुमार कनौजिया, मिस्टर कुरैशी, जयंतीलाल पारिख, सोशल एक्टिविस्ट कैथरीन रोज़,एक्टर/डायरेक्टर शामु मित्रा, सोशल एक्विट्स सुहानी हुसैन, किरण पटेल इत्यादि को भी नवाजा गया।

publive-image

संगीतकार दिलीप सेन ने कहा कि मदर टेरेसा के नाम का अवार्ड मिलना गर्व की बात है। मैं शैलेश पटेल और पुष्कर ओझा का शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने इतने अच्छे अवार्ड फंक्शन को करवाया और मुझे इस हॉल में बुलाया। उन्होंने यहां ओले ओले गीत गाया। साथ ही अपना एक और गीत 'ये खबर छपवा दो अखबार में' भी उन्होंने गाया तो हॉल तालियों से गूंज उठा।

एडवर्ड परेरा 'रे ऑफ होप मुम्बई' के फाउंडर और डायरेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि हम कई वर्षों से अवार्ड्स का आयोजन करते आ रहे हैं। लेकिन यह अवार्ड फंक्शन हमने कई साल के अंतराल के बाद किया। यह हमारा पहला मदर टेरेसा अवार्ड है। कोरोना काल और लॉक डाउन के दौरान समाज मे बहुत सारे लोगों ने काफी अच्छे काम किए हैं, लोगों की मदद की है, उन्हें सम्मानित करने के लिए हमने इस अवार्ड समारोह का आयोजन किया। हमने भी इस कोरोना काल मे लगभग 4000 परिवारों को राशन दिया, हम अब भी हर माह 7200 लोगों को राशन देते हैं। मुम्बई के विभिन्न क्षेत्रों में हमारे काफी वॉलंटियर्स हैं जिनकी मदद से हम जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाते हैं।

publive-image

एलरॉय परेरा, विशाल वाघमारे, ज्योति सिंह, मुम्बई रफ्तार के शैलेश पटेल तथा खबर 24 के पुष्कर ओझा ने मिलकर हमारे साथ काफी अच्छा काम किया और इस प्रोग्राम को सफल करवाया। अंकुर चिल्ड्रेन्स होम, मीरा रोड की सिस्टर्स, सिस्टर्स ऑफ सिर एन्स, सिस्टर ग्रेस, दिलकश चिल्ड्रन्स होम, गोराई को भी मदर टेरेसा अवार्ड से नवाजा गया क्योंकि इन सभी ने मानवता की भलाई के लिए अच्छे काम किए हैं।

उन्होंने आगे बताया कि रे ऑफ होप मुम्बई द्वारा जल्द ही एक फैशन शो होने वाला है जिसका नाम है 'मिस रे ऑफ होप 2021'। उसके बाद 'डांस दिल से सीज़न 5' का आयोजन होने जा रहा है। इसका चार सीज़न कामयाब रहा है और अब इस पांचवें सीज़न के लिए अनाथाश्रम के बच्चे बेहद उत्साहित हैं। किरण पटेल हमारी संस्था से जुड़े हुए हैं, वह दिव्यांग हैं मगर उनमें हौसले और हिम्मत की कमी नहीं है इसीलिए हमने उन्हें मदर टेरेसा अवार्ड से भी नवाजा।

publive-image

मीडिया के क्षेत्र से जुड़कर सामाजिक कार्य करने वाले जितेंद्र पाण्डेय (बॉलीवुड फ्लैश), शालिनी सिंह (सक्षम न्यूज़) और पवन भारद्वाज (बीएनबी न्यूज़) को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवार्ड फंक्शन के आयोजन में शैलेश पटेल (मुम्बई रफ्तार) और पुष्कर ओझा (खबर 24) का विशेष सहयोग रहा। इन दोनों को भी मदर टेरेसा अवार्ड से नवाजा गया।publive-image

Advertisment
Latest Stories