Advertisment

मोशन कंटेंट ग्रुप और फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड ने क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण की घोषणा की

author-image
By Mayapuri
मोशन कंटेंट ग्रुप और फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड ने क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण की घोषणा की
New Update

शॉर्ट फिल्म्स के आवेदन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रियाl

ग्रुप एम के मोशन कंटेंट ग्रुप ने फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड के सहयोग से शॉर्ट फिल्म, वेब सीरीज और फीचर फिल्मों में प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण की घोषणा की।

‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’ अपने  तीन संस्करणों की शानदार सफलता के बाद ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’,  ‘मोशन कंटेंट ग्रुप’ और विस्टास मीडिया कैपिटल’ के सहयोग से पुरस्कार समारोह के चौथे संस्करण के साथ वापस आ गया है। क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स एक विश्वसनीय मंच है, जो मनोरंजक जगत में तेजी से बढ़ रहे सभी भारतीय भाषाओं के क्रिएटिव कॉन्टेन्ट की निष्पक्ष सराहना करता हैं।

इस वर्ष ‘क्रिटिक्स च्वाइस  अवॉर्ड्स  2022 ‘ के लिए,  पूरे देश से साल 2021 में निर्मित शॉर्ट फिल्म के निर्माताओं की तरफ से काफी संख्या में एंट्री आयी हैं । क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स की ज्यूरी इनमें से सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के चयन पर निर्णय लेगी, साथ ही उनकी सराहना भी करेगी। यही नहीं, इसके  साथ ही भारतीय कॉन्टेंट निर्माताओं को प्रोत्साहित भी करेगी।

साल 2020 के शॉर्ट फिल्म के विजेता आदिल हुसैन (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, शॉर्ट फिल्म ‘मिल’) और अमृता सुभाष (सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, शॉर्ट  फिल्म ‘द बूथ’) शाजिया इकबाल – शॉर्ट फिल्म ‘बेबाक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक) और सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म ‘बेबाक’ थी।

publive-image

इस बारे में फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड की चेयरपर्सन अनुपमा चोपड़ा ने कहा कि 'हम क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के चौथे संस्करण के साथ कलाकारों, लेखकों और कहानियों को सम्मानित करने के लिए काफी उत्सुक हैं। अनेक चुनौतियों के बावजूद, पिछले दो वर्षों में कॉन्टेंट क्षेत्र में आश्चर्यजनक विकास हुआ है। विशेष रूप से इस वर्ष, रचनाकारों ने अपने उन प्रोजेक्ट और  कॉन्टेंट को भी हरी झंडी दिखा दी है, जो पहले से निर्माण होकर तैयार थे, ताकि लोग अब वायरस के डर को कम कर, उससे बाहर निकलकर सिनेमाघरों तक आएं।'

publive-image

इस बारे में अश्विन पद्मनाभन, प्रेसिडेंट-ट्रेडिंग एंड पार्टनरशिप, ग्रुप एम इंडिया ने कहा कि 'क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स अपने चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुका है और वह अब रचनाकारों और प्रतिभाओं का पसंदीदा और प्रसिद्ध एक अद्वितीय और विश्वसनीय मंच बन गया हैं। हमें फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड और विस्टास मीडिया कैपिटल के साथ अपनी साझेदारी पर गर्व है और हम इस प्लेटफॉर्म को और अधिक बड़ा व बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

publive-image

इस बारे में विस्टास मीडिया कैपिटल के सीईओ अभयानंद सिंह ने कहा, “हमें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स का चौथा संस्करण पेश करते हुए खुशी हो रही है, जो हमारे और फिल्म निर्माताओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कैलेंडर इवेंट बन गया है। कोविड ने स्पष्ट रूप से फिल्म उद्योग के लिए काफी तबाही की, मुश्किलें लाकर खड़ी की, लेकिन इस वर्ष जो कॉन्टेंट  सामने आ रहा है, उससे एक बात तो स्पष्ट है कि दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अच्छी, उम्दा और गुणवत्ता वाले प्रोजेक्ट्स आते रहेंगे  दर्शकों का मनोरंजन होता रहेगा।”

#4th edition of Critics #4th edition of Critics Choice Awards. #Critics’ Choice Awards #Film Critics Guild announce #Motion Content Group
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe