माधुरी राय
मुम्बई के द क्लब में एक भव्य समारोह में मुम्बई ग्लोबल प्रस्तुत 'हिंदुस्तान रत्न अवार्ड' का आयोजन राजकुमार तिवारी ने किया। यहां मशहूर अभिनेत्री आरती नागपाल, कॉमेडियन सुनील पाल, आनंद बलराज, बी शांतनु जैसे एक्टर्स मौजूद थे। चीफ गेस्ट के रूप में यहां खालिद खान, रिंकू राजपूत उपस्थित थे, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर यूसुफ शाकिर, साहिल खालिद खान मौजूद रहे।
इसके ज्यूरी मेम्बर्स डॉ इरम फरीदी और डॉ परिन सोमानी थीं। इस प्रोग्राम के को-ऑर्गनाइज़र टीपी मिश्रा थे, शो-डायरेक्टर दीपाली खामर। सभी का सम्मान किया गया। कई हस्तियों को हिंदुस्तान रत्न अवार्ड से नवाजा गया। 'मिस हिंदुस्तानी' की विनर राधिका चौहान, फर्स्ट रनरअप हनी सिंह व सेकन्ड रनरअप देबानशी देबदर्शी थीं। मिसेज की विनर जाहिरा शेख, फर्स्ट रनरअप प्रियंका शाह और सेकन्ड रनरअप आयेशा दास थीं।
बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर व डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने एक वीडियो मैसेज के जरिये कहा कि मेरे गहरे दोस्त राजकुमार तिवारी ने अपना 12वां अवार्ड हिंदुस्तान रत्न अवार्ड किया है, उन्हें शुभकामनाएं। कॉमेडियन सुनील पाल ने अवार्ड लेने के बाद कहा कि हिंदुस्तान रत्न अवार्ड मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। राजकुमार तिवारी जी का बेहद शुक्रिया, ऐसा शानदार कार्यक्रम करने के लिए।
मशहूर ऎक्ट्रेस आरती नागपाल ने बताया कि राजकुमार तिवारी की कड़ी मेहनत, जज़्बा और जोश नजर आता है। इस ट्रॉफी के लिए शुक्रिया। उन्होंने न सिर्फ यहां हिंदुस्तान रत्न अवार्ड का आयोजन किया बल्कि उन्होंने नेशनल लेवल का ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस्टर मिस और मिसेज हिंदुस्तानी का भी कामयाब आयोजन किया। राजकुमार तिवारी ने यहां आए सभी मेहमानों, चीफ गेस्ट, सेलेब्रेटी गेस्ट्स, विनर्स का दिल से आभार व्यक्त किया।