'भगवान श्री सहस्रबाहुर्जुन जी' और 'श्री बलभद्र जी' की आरती,चालीसा, स्त्रोत, मन्त्र, श्लोक की रिकॉर्डिंग सम्पन्न

author-image
By Mayapuri
'भगवान श्री सहस्रबाहुर्जुन जी' और 'श्री बलभद्र जी' की आरती,चालीसा, स्त्रोत, मन्त्र, श्लोक की रिकॉर्डिंग सम्पन्न
New Update
निर्माता निर्देशक की नवीनतम प्रस्तुति 'भगवान श्री राजराजेश्वर सहस्रबाहुर्जुन जी' के लिए 'भगवान श्री सहस्रबाहुर्जुन जी' और 'श्री बलभद्र जी' की आरती,चालीसा, स्त्रोत, मन्त्र, श्लोक बॉलीबुड के चर्चित सिंगर सुरेश वाडेकर के स्वर में दशहरे के शुभ मुहूर्त में रिकॉर्ड किया गया। इस अवसर पर सुरेश वाडेकर के स्टूडियो में अटल गुप्ता,एस सी जायसवाल, एड. नीलेश पावसकर,डॉ संतोष जायसवाल, राहुल पारेता, दिपक जुगलकिशोर जी चौकसे और त्रिलोकनाथ जसयसवाल उपस्थित थे।publive-image
'विश्वविजेता चक्रवर्ती सम्राट कार्तिवीर भगवान श्री राजराजेश्वर सहस्रबाहुर्जुन जी की जय' को फ़िल्म और धारावाहिक के रूप पेश किया जाएगा। इसके संगीतकार  नसराज घिमिरे, गीतकार - ब्रह्मलीन श्री खचूराम चौकसे, सूरज नागर, मुकेश आरके चौकसे एवं सह निर्देशक - नितिन चौकसे हैं और मुख्य कलाकार  सुमन तलवार (साऊथ फेम शिवाजी- द बॉस, गब्बर द बैक), प्रीति चौकसे, गोविंदा, रंजीत, शक्ति कपूर आदि हैं। फ़िल्म कि शूटिंग 11 नवम्बर के बाद महेश्वर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल में होगी।
#AARTI #Chalisa #Lord Shree Sahasrabahurjun Ji #Mantra #shloka #Shri Balabhadra Ji #Stotra
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe