Advertisment

सलमा आगा, उदित नारायण, अनु मलिक, दीपशिखा नागपाल, मधुश्री, निहारिका रायजादा को भारत रत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार से नवाजा गया

author-image
By Mayapuri
सलमा आगा, उदित नारायण, अनु मलिक, दीपशिखा नागपाल, मधुश्री, निहारिका रायजादा को भारत रत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार से नवाजा गया
New Update

भारत निर्माण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के चांद सुल्ताना द्वारा इस्कॉन ऑडिटोरियम, मुंबई में 'भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार 2021' का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. (प्रोफेसर) किरीट सोलंकी (सांसद, लोकसभा) थे।

publive-image

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सलमा आगा, उदित नारायण, अनु मलिक, दीपशिखा नागपाल, मधुश्री, निहारिका रायजादा, सुनील पाल, डॉ भारती लावेकर (विधायक), एकता जैन, कैलाश मासूम, एकांश भारद्वाज को सम्मानित किया गया। मौरिस नोरोन्हा, डॉ खालिद शेख, डॉ राजेश डेरे, परवेज लकड़ावाला, सत्यम आनंदजी, विजय केडिया, आराध्या गुप्ता, वैजयंतीमाला कांबले, चंद्रकांत द्विवेदी को भी भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया।

publive-image

महान गायिका सलमा आगा ने कहा कि यह दर्शकों का प्यार है कि हमारे परिवार के सदस्यों को चार पीढ़ियों से प्यार मिल रहा है। मेरी बेटी ज़ारा खान का गाना कुसु कुसु बहुत हिट हुआ है। मैं इस भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार के आयोजन के लिए भारत निर्माण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के चांद सुल्ताना को बधाई देना चाहता हूं। चांद सुल्ताना सेंसर बोर्ड के सदस्य भी हैं। इतनी कम उम्र में उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। अब्दुल कलाम साहब जैसे व्यक्तित्व के नाम पर पुरस्कार पाकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। सलमा आगा ने भी डॉ. भारती लावेकर (विधायक) की उनके महान कार्य के लिए प्रशंसा की।

publive-image

अनु मलिक ने कहा कि किरीट सोलंकी जी ने मुझसे कहा कि आपने बॉर्डर समेत कई फिल्मों में देशभक्ति का संगीत दिया है। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर यह पुरस्कार दिया गया है, मुझे ऐसा लगता है जैसे मुझे उनका आशीर्वाद मिला है। एक्ट्रेस निहारिका रायजादा ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर अवॉर्ड मिलना मेरे लिए गर्व की बात है, कलाम साहब जैसे दिमाग वाले व्यक्ति एक मिसाल हैं। मुझे यह अवॉर्ड फिल्म सूर्यवंशी के लिए मिला है। मैं सभी आयोजकों का आभारी हूं।

publive-image

सुनील पाल ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर अवॉर्ड मिलना बड़ी बात है. मुझे यह सम्मान देने के लिए मैं कैलाश मासूम और चांद सुल्ताना का आभारी हूं। उदित नारायण ने भारत निर्माण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के चांद सुल्ताना को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया। राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे के नाम पर एक पुरस्कार प्राप्त करने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। वर्षों से लोगों की मदद करने वाली पालघर की सामाजिक कार्यकर्ता वैजयंती माला कांबले को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गायिका मधुश्री ने कान्हा सो जा जरा गाना गाया, जबकि उदित नारायण ने पापा कहते हैं।

publive-image

#Udit Narayan #Deepshikha Nagpal #Madhushree #Anu Malik #Bharat Ratna Dr. APJ Abdul Kalam Award #Dr. APJ Abdul Kalam Award #Niharica Raizada #Salma Agha
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe