2nd दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड् फिल्म्स DPIAF 2021 का भव्य आयोजन आज मुम्बई के ऑर्किड होटल में सम्पन्न हो गया। इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला को बेस्ट पीआरओ का अवार्ड दिया गया। संजय भूषण पटियाला को दूसरी बार उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह अवार्ड दिया गया। कल्याण जी जाना द्वारा दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड्स फिल्म्स - DPIAF उन्हें दिया गया।
भोजपुरी के साथ साथ विभिन्न भाषाओं की फिल्मों का पीआर करने वाले संजय भूषण पटियाला ने खुशी जाहिर की और कल्याण जी जाना व 2nd DPIAF का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अवार्ड मेरी लिए खुशी और प्रेरणा है। मैं अपने काम को प्राथमिकता से करता हूँ। ऐसे में मुझे फिर से इस सम्मान के योग्य समझा गया, जिसके लिए दिल से सबों का आभार।2nd दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड् फिल्म्स DPIAF 2021 का भव्य आयोजन आज मुम्बई के ऑर्किड होटल में सम्पन्न हो गया। इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला को बेस्ट पीआरओ का अवार्ड दिया गया। संजय भूषण पटियाला को दूसरी बार उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह अवार्ड दिया गया। कल्याण जी जाना द्वारा दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड्स फिल्म्स - DPIAF उन्हें दिया गया।
भोजपुरी के साथ साथ विभिन्न भाषाओं की फिल्मों का पीआर करने वाले संजय भूषण पटियाला ने खुशी जाहिर की और कल्याण जी जाना व 2nd DPIAF का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अवार्ड मेरी लिए खुशी और प्रेरणा है। मैं अपने काम को प्राथमिकता से करता हूँ। ऐसे में मुझे फिर से इस सम्मान के योग्य समझा गया, जिसके लिए दिल से सबों का आभार।