/mayapuri/media/post_banners/87f42b187697f773e9d3aaed1061073d8945be83c33b2d4fa58ba6aaa62a60cf.jpg)
सिद्धार्थ निगम और सौम्या वर्मा के अभिनय से सजा एक खूबसूरत रोमांटिक म्यूज़िक वीडियो 'मेरे सनम' (MERE SANAM) मुम्बई के जे डब्लू मेरिएट होटल में लांच किया गया तो यहां चिंकी मिन्की और सलमान शेख सहित ढेर सारी फिल्मी हस्तियां गेस्ट के रूप में मौजूद थीं। वसीम कुरैशी और अय्यूब कुरैशी द्वारा प्रोड्युस किया गया यह फिल्मी गीत के अंदाज का गाना आत्मा म्यूज़िक के ऑफिशियल यूटयूब चैनल से रिलीज होते ही वायरल हो गया है। गाने को कुछ ही घन्टे में 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/a6df59f2c7101c55712eacee61f265fa0a9c1096adab41f6debf0dcc742bb6cc.jpg)
इस गाने को लांच करते समय सिद्धार्थ निगम और सौम्या वर्मा के साथ इनकी मम्मी भी मौजूद थीं। यहां निर्माता अय्यूब कुरैशी, को प्रोड्यूसर अख्तर खान, मुहाफ़िज़ कुरैशी और अज़ान कुरैशी भी उपस्थित थे। सिद्धार्थ निगम के अपोज़िट काम करने वाली ऎक्ट्रेस सौम्या वर्मा का यह डेब्यू गाना है। वह अपने पहले गाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने वसीम कुरैशी और अय्यूब कुरैशी का शुक्रिया अदा किया कि इतने अच्छे वीडियो में सिद्धार्थ निगम के साथ काम करने का उन्हें अवसर मिला।
/mayapuri/media/post_attachments/3927c4c9bc8467fc4b6fb3c8f2bb8ec64775a67c5550bcdf38a142d39b295ec8.jpg)
सिद्धार्थ निगम ने कहा कि वसीम कुरैशी ने इस गाने को बहुत अच्छा लिखा है। वह शूटिंग पर भी हमारे साथ मौजूद थे, उन्होंने काफी मोटिवेट किया, कई बातें सुनाईं जिनसे मुझे प्रेरणा मिली। इस गाने को हमने चंडीगढ़ में सरसों के खेत मे शूट किया, जो यादगार अनुभव रहा। सौम्या का यह पहला प्रोजेक्ट है मगर उन्होंने कमाल का काम किया है। सौम्या वर्मा ने कहा कि सिद्धार्थ निगम बहुत ही अच्छे इंसान और बेहतरीन को ऎक्टर हैं। उनकी तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। शूटिंग कब खत्म हो गई पता ही नहीं चला, हम सबने एन्जॉय किया। निर्माता अय्यूब कुरैशी ने कहा कि गाना बेहद मधुर है, जो दिलों के जज़्बात को ज़ाहिर करता है और यह काफी अर्से तक सुनने देखने वाला गाना है। वीडियो में सिद्धार्थ और सौम्या की केमिस्ट्री कमाल दिख रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/6cf1841367835c39bc3295e2b861e88b024522a558df28c43a8e5f282f997fcf.jpg)
कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और फाइव फेसेज़ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत मेरे सनम के संगीतकार राहुल भट्ट, गीतकार वसीम कुरैशी, सिंगर यासिर देसाई हैं। निर्माता वसीम कुरैशी, अय्यूब कुरैशी और सह निर्माता सचिन बेलदार, विकास तिवारी, अख्तर खान, डॉ अनिल उपाध्याय, रवि प्रियांशू, मुहाफ़िज़ कुरैशी और अज़ान कुरैशी हैं। क्रिएटिव प्रोड्यूसर करन रमानी, मार्केटिंग हेड दिनेश कुशवाहा, डायरेक्टर व डीओपी जय पारिख, म्यूज़िक लेबेल आत्मा म्यूज़िक, एडिटर अमित मंडल, प्रोजेक्ट एक्जेक्यूटिव विभास हैं। पीआर एजेंसी फेम मीडिया है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)