Advertisment

सोनी लिव की नई वेब सीरीज़ Tabbar परिवार के प्रति समर्पण दिखाने में कामयाब होती है

author-image
By Mayapuri
New Update
सोनी लिव की नई वेब सीरीज़ Tabbar परिवार के प्रति समर्पण दिखाने में कामयाब होती है

पंजाबी में टब्बर का मतलब ही परिवार होता है, परिवार जो एक दूसरे का हर अच्छे बुरे में साथ देता है, सपोर्ट करता है। कुछ ऐसा ही पंजाबी फिल्म डायरेक्टर हर्मन वडाला की नई वेब सीरीज़ tabbar में भी देखने को मिल सकता है।

publive-image

पंजाबी फिल्मों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवाने वाले पवन मल्होत्रा इस वेब सीरीज़ में भी बहुत अच्छी एक्टिंग करते नज़र आ रहे हैं। उनके साथ ही सुप्रिया पाठक भी अपना बेस्ट परफॉरमेंस दे रही हैं।

साथ ही रणवीर शौरी और कंवलजीत सिंह की एक्टिंग भी आपको प्रभावित कर सकती है।

यह वेब सीरीज़ 8 एपिसोड्स में बटी हुई है। सोनी लिव पर सब्सक्रिप्शन के साथ आप यह सीरीज़ देख सकते हैं।

publive-image

Advertisment
Latest Stories