Advertisment

मुंबई के प्रतिष्ठित जहांगीर आर्ट गैलरी में आज प्रसिद्ध कलाकार कानन खांट की कला प्रदर्शनी में शामिल हुए यह सितारें

author-image
By Mayapuri
New Update
मुंबई के प्रतिष्ठित जहांगीर आर्ट गैलरी में आज प्रसिद्ध कलाकार कानन खांट की कला प्रदर्शनी में शामिल हुए यह सितारें
  • राकेश दवे

मुंबई के प्रतिष्ठित जहांगीर आर्ट गैलरी में आज प्रसिद्ध कलाकार कानन खांट की कला प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल के निर्माता असित कुमार मोदी और नीला असित मोदी, 'तारक मेहता' के 'बड़ा बॉय' कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता तन्मय वेकारिया, मशहूर एक्ट्रेस सुजाता मेहता और मीनल पटेल, मशहूर डायरेक्टर-एक्टर अरविंद वेकारिया और विश्वविताशवी आज प्रदर्शनी में इंडो अमेरिकन कल्चरल सोसाइटी के संस्थापक पद्मश्री डॉ.प्रकाश कोठारी, प्रसिद्ध गीतकार स्नेहल मुजुमदार, प्रसिद्ध लेखिका वर्षा अदलजा, गीता मानेक और आशु पटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियां मौजूद थीं।

यहाँ देखे तस्वीरें:

Advertisment

publive-image

इस प्रदर्शनी में कानन खांट की 'माया' सिरीज़ के चित्र शौकिया लोगों के लिए खुले हैं। कला प्रदर्शनी 14 से 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।