Jio Event में इन सितारों ने लगाया चार चाँद

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Jio Event में इन सितारों ने लगाया चार चाँद

Jio Studios Event Of Celebration:  जिओ ने 12 अप्रैल को एक इवेंट लॉन्च किया था.जियो स्टूडियोज के इवेंट में कई सेलेब्स ने शिरकत की। यह मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। यहाँ एक प्रोडक्शन हाउस लॉन्च होने वाला है. इस प्रोडक्शन हाउस में जो भी फिल्में रिलीज़ होंगी उसके बारे में बताया जाएगा. 

नीचे देखिए इवेंट में आए कुछ मशहूर सितारे

कृति सेनन

इवेंट के दौरान कृति सेनन रेड ड्रेस में नज़र आई. रेड कट पीस के साथ उन्होंने अपना सिंपल लुक रखा था. एक नए  लुक के साथ काफी स्टनिंग लग रही थी. 

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर ने रेड कलर की साड़ी में एंट्री की.डीप नेक ब्लाउज के साथ उनका अंदाज़ काफी सेक्सी और अपीलिंग लग रहा था . 

रकुल प्रीत 

रकुल प्रीत का जलवा भी कम नहीं दिखा. मिनी ड्रेस में रकुल भी गज़ब ढा रही थी. रकुल ने ब्लैक ड्रेस के साथ झुमके कैरी किया हुआ था.

://

Latest Stories