वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंग्लैण्ड एवं साउथ एशियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा 100 प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान

author-image
By Mayapuri
New Update
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंग्लैण्ड एवं साउथ एशियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा 100 प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान

श्री रामदास अठावले (केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार), श्री अखिलेश मिश्रा (उच्चायुक्त, रिपब्लिक ऑफ आयरलैण्ड), श्री समीर अंजान (प्रसिद्ध गीतकार) एवं श्री उदित नारायण (पार्श्व गायक) द्वारा किया गया सम्मानित इन्दौर।

publive-image

वर्ल्डबुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं साउथ एशियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में इन्दौर सहित देश- विदेश में बेहतर कार्य करने वाले 100 से अधिक प्रतिभाशाली व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय योगदान पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री रामदास अठावले (केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार), श्री अखिलेश मिश्रा (उच्चायुक्त, रिपब्लिक ऑफ आयरलैण्ड), श्रीशंकर लालवानी (लोकसभा सांसद, इन्दौर), प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे (AICTE , भारत सरकार), श्री समीर अंजान (प्रसिद्ध गीतकार), श्री उदित नारायण (पार्श्वगायक), डॉ.दिवाकर सुकुल (चेयरमैन, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन), मेजर जनरल अरविन्द कपूर (भारतीय सेना), श्री वरूण कपूर, IPS (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मध्य प्रदेश), श्री शैलेषभाई मेहता (विधायक), श्री संजय शुक्ला (विधायक), प्रोफेसर (डॉ.) राजीव शर्मा (वरिष्ठ शिक्षाविद्), श्री संजय सिंह मसानी (समाजसेवी), उस्मान खान (म्यूजिक डायरेक्टर, वाइस प्रेसीडेंट, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, भारत) व अन्य सम्माननीय अतिथिगणों ने प्रतिभाशालियों का प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक-चिंह भेंट कर सम्मानित किया। उक्त जानकारी श्री संतोष शुक्ला, एडवोकेट (अध्यक्ष, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स) ने दी।

publive-image

कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभाशालीव्यक्तियों को उनके योगदान पर श्री कलराज मिश्र (राज्यपाल, राजस्थान), श्री थावरचंद गेहलोत (राज्यपाल, कर्नाटक), श्रीवीरेन्द्र शर्मा (सांसद, इंग्लैण्ड) , श्री शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश), श्रीराजीव शुक्ला (पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार) सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने बधाइयाँ दी। कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष शुक्ला, एडवोकेट ने कियाएवं आभार श्री विक्रम त्रिवेदी एवंडॉ.भरत शर्मा ने व्यक्त किया ।

Latest Stories