कुमार गौरव

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कुमार गौरव

हैप्पी बर्थडे कुमार गौरव

बॉलीवुड एक्टर कुमार गौरव उर्फ़ 'मनोज तुली ' का जन्म 11 जुलाई 1960 को बॉलीवुड के मशहूर जुबलिकुमार के नाम से मशहूर एक्टर राजेन्द्र कुमार के बेटे हैं वो उनकी माँ का नाम शुक्ला कुमार था । कुमार गौरव ने अपनी स्कूलिंग शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से की थी। इनकी शादी सुनील दत्त और उनकी पत्नी नरगिस की बेटी नम्रता दत्त से हुई है ।जिनसे इन्हे 2  बेटियां भी हैं सच्ची और सिया हैं।

कुमार गौरव ने अपनी एदुकतिओन कम्प्लीट करने के बाद अपने पिता की फिल्म 'लव स्टोरी'(1981) से अपने करियर की शुरुआत की जो की सुपरहिट रही ।उसके बाद इन्होने तेरी कसम (1982),Lovers (1983),रोमांस (1983), आल-राउंडर (1984), हम हैं लाजवाब (1984), दिल तुझको दिया (1985),एक से भले दो (1985), मोहब्बत (1985), नाम (1986),जुर्रत (1989), गूँज (1989),है मेरी जान,इंद्रजीत (1991) आदि जैसी फिल्मे की लेकिन ज्यादातर फ्लॉप रही उसके बाद उनके पिता राजेन्द्र कुमार ने उन्हें एक बार फिर री-लांच किया 'फूल'(1993), से जो भी फ्लॉप हो गई। उसके बाद भी ये कई फिल्मो में नज़र आए जैसे गैंग (2000),कांटे (2002),बीहड़ (2008) और माय डैडी स्ट्रॉन्गेस्ट (2009) आदि लेकिन उन्हें सक्सेस नहीं मिली।

इसके अलावा इन्होने टीवी पर भी दो शो किये सिकंदर (1999) और चॉकलेट (1999) लेकिन नाकामयाब रहे ।इसके साथ इन्होने  गयाना 1838 (2004) हॉलीवुड मूवीज भी की हैं इसके अलावा दो और हॉलीवुड फिल्मे हैं अभी कुमार गौरव फ़िल्मी दुनिया से दूर अपने फॅमिली बिजनेस पर फोकस कर रहे हैं।

Latest Stories