Advertisment

जयश्री तलपड़े

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
जयश्री तलपड़े

हैप्पीबर्थडेजयश्रीतलपड़े

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर श्री तलपड़े का जन्म 14 जून 1945 को ब्रिटिश कालीन भारत में हुआ था इनकी शादी 1989 में फिल्म डायरेक्टर जयप्रकाश कर्नाटकी (फिल्म एक्ट्रेस नंदा के भाई) से हुई थी जिससे इन्हे 1991 में एक बेटा स्वास्तिक जे कर्नाटकी हुआ। इनकी बहन मीणा तलपड़े भी एक एक्ट्रेस और डांसर हैं और फिल्म एक्टर श्रेयस तलपड़े जयश्री के नेफ्यू हैं ।

जयश्री ने अपने करियर की शुरुआत 1958 में आई फिल्म 'गूँज उठी शहनाई' से सिर्फ 5 साल की उम्र से की थी।उसके बाद इन्होने ऐज़ आ चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मे की जैसे संगीत सम्राट तानसेन, ज़मीन के तारे (1960) और प्यार की प्यास (1961)आदि । उसके बाद इन्होने एक डांसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत 1968 में फिल्म 'अभिलाषा' से की थी ।उसके बाद इन्होने 1970 से लेकर1980 तक लगभग 500 फिल्मो में डांस आईटम दिए लेकिन जयश्री हमेशा से एक डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन किस्मत उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ले आई  ।जयश्री ने अपने पुरे फ़िल्मी करियर में बंगाली, तमिल, तेलुगु , मलयालम, कन्नड़, मारवाड़ी, राजस्तानी, इंग्लिश, सिंधी, अस्सामी, भोजपुरी, ओरिया, हरयाणी, गडयलि, नेपाली, पंजाबी , मराठी और गुजरती सभी भाषों की फिल्मो में काम किया है ।जिनके लिए इन्हे अनगिनत अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था । जयश्री की आखरी फिल्म (2003)की फिल्म 'चलते चलते' थी ।आखरी बार इन्हे  2015 में टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का में देखा गया था ।और इस समय ये मराठी फिल्मो में काम कर रही हैं ।।

Advertisment
Latest Stories