Advertisment

सुधा शिवपुरी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सुधा शिवपुरी

सुधाशिवपुरीकोउनकेजन्मदिनपरश्रद्धांजलि

टीवी और थिएटर आर्टिस्ट सुधा शिवपुरी का जन्म 14 जुलाई 1937 इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था । इन्होंने सिर्फ आठवीं कक्षा तक ही पढाई की है क्योकि उसी साल उनके पिता की मृत्यु हो गई थी और उनकी माँ इसके बाद काफी बीमार रहने लगी थी जिससे साडी ज़िम्मेदारी उनपर आ गई । इनकी शादी 1968 में ओम शिवपुरी से हुई व उनसे इन्हे दो बच्चे भी हुए बेटी ऋतू जो एक हिंदी फिल्म एक्टर हैं और एक बेटा विनीत।

 सुधा शिवपुरी ने साल 1968 में एक्टर ओम शिवपुरी से शादी के बाद थिएटर करना शुरू किया। दोनों कलाकारों ने मिलकर दिशांतर नाम की एक कंपनी खोली जिसने कई मशहूर नाटकों का निर्देशन किया। अपने दमदार अभिनय और किरदारों से दर्शकों का दिल जितने वाली एक्टे्रस के ज्यादातर नाटकों का निदेर्शन उनके पति ने किया। अदालत, आधे अधूरे, तुगलक सुधा शिवपुरी की मुख्य नाटक हैं। जिसमें उन्होने अभिनय किया।उन्होंने टीवी सीरियल के अलावा इंसाफ का तराजू, स्वामी, पिंजर, सावन को आने दो जैसी फिल्मों में भी काम किया था। टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में सुधा ने स्मृति ईरानी की दादी सास बा की भूमिका निभाई थी।सुधा बा के किरदार में काफी लोकप्रिय हुई। एनएसडी की स्टूडेंट रह चुकी एक्ट्रेस सुधा की बेटी और उनके पति ओम शिवपुरी भी टीवी कलाकार हैं।साल 1997 में मुंबई श्फ्टि हुई एक्ट्रेस और उनके पति ओम श्विपुरी को अभिनय के दम पर कई फिल्मों से ऑफर आने शुरू हुए जिसके बाद ओम शिवपुरी कई फिल्मों में नजर आए। राजस्थान में जन्मी और पली बढ़ी एक्ट्रेस सुधा ने साल 2002, 2003, 2004, 2005, 2007 में लगातार स्टार परिवार अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं।

लेकिन टेलीविजन की इस महान अदाकारा और ऑनस्क्रीन बा ने 20 मई 2015 को मुंबई में मल्टिपल ऑर्गन फैलियर की वजह आखरी साँस ली।

Advertisment
Latest Stories