/mayapuri/media/post_banners/b1f2b40d5c8870df8b90e5b6f0fedd34bf3b970cfca19e3bcd65e4afbd188157.jpg)
हैप्पीबर्थडेचेतनहंसराज
चेतन हंसराज का जन्म 15 जून 1972 को मुंबई मे हुआ ।इन्हे टीवी और फिल्मों मे इनके नेगिटिव रोल के लिए जाना जाता है इनकी माँ एक पैथोलोजिस्ट और इनके पिता एक वेल -एस्टब्लिशद बिजनेसमैन हैं। इन्होने अपनी स्कूलिंग जमुनाबाई नरसी स्कूल इन मुंबई वा इन्होने अपनी पढाई मीठीबाई कॉलेज से खत्म की। इन्होने निफ्ट से फैशन डिजाइनिंग और 3D एनीमेशन कोर्स किया । ये एक स्टेट लेवल के वाटर पोलो प्लेयर हैं और इन्होने ग्लैडरैग्स मैनहंट कांटेस्ट मे पार्टिसिपेट भी किया जिसमे ये सेकंड रनर -उप रहे और इन्होने बेस्ट पिसिक्वे अवार्ड भी सेम कांटेस्ट मे जीता ।चेतन हंसराज की शादी 12 दिसम्बर 2014 में लावण्या परेरा से हुई थी जो की एक सॉफ्ट फर्निशिंग डिज़ाइनर हैं वो इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम एथन है।
इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड एक्टर के तोर पर की जैसे टाटा सफारी , थुम्स उप , सिंथोल , लक्मे और वैगन आर एक बल कलाकार के रूप मे इन्होने लगभग 200 अड्वर्टिसेमेंट्स किये वा 16 साल के होते ही इन्होने मॉडलिंग और एक्टिंग मे अपने कदम बढ़ाने शुरू केर दिए ।फिर इन्होने टीवी पर एक्टिंग की शुरुआत एक पॉजिटिव रोल ,गर्व के रूप मे ककुसुम सीरियल से की यानि छोटे परदे उसके बाद इन्होने कई सीरियल किये जैसे कहानी घर घर की आस सशा , विररुद्ध आस रुद्राक्ष , धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान आस राजा भीमदेव जोधा अकबर ,देवों के देव महदेव इसके अलावा ये श्वेता शेट्टी के एक म्यूजिक पॉप एल्बम सांग 'दीवाने तो दीवाने हैं' मे भी दिखाई दिए ।इसके अलावा इन्होने कई रियलिटी शो भी किये जैसे फियर फैक्टर इंडिया , इस जंगल से मुझे बचाओ ,वेलकम – बाज़ी मेहमान नवाज़ी की ।
इन्होंने कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्म की जैसे -सल्तनत वन्स अपॉन आ टाइम इन मुंबई दुबारा ! शूटआउट ऐट वडाला,बॉडीगार्ड ,भ्रम : अन्य इल्लुसिओं ,आई डॉन ,हीरो । और इस समय ये स्टार प्लस के मशहूर सीरियल चंद्र नंदनी में पर्वतक मलयकेतु के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।