काजल अग्रवाल By Mayapuri Desk 15 Jun 2017 | एडिट 15 Jun 2017 22:00 IST in सेलिब्रिटी फोटोज़ New Update Follow Us शेयर हैप्पी बर्थडे काजल अग्रवाल बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 को मुंबई में हुआ और इनके पिता का नाम विनय अग्रवाल है वो एक एक उद्यमी है और माता एक हलवाई। काजल की एक छोटी बहन है निशा अग्रवाल जो खुद भी एक अभिनेत्री है और कुछ तेलुगु और तमिल फिल्मो के काम कर रही है। काजल ने सट. अन्नेस हाई स्कूल जो कि मुंबई का एक बेहतरीन स्कूल है से उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा ली है और उसके बाद काजल अग्रवाल ने के.सी. कॉलेज मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन मास्स मीडिया स्ट्रीम में पूरी की। उसके बाद काजल ने लॉरिअल के साथ जब वो कॉलेज के फाइनल इयर में थी तब मोडलिंग में कदम रखा और एक्टिंग से पहले वो ब्रांड मैनेजमेंट में ऍमबीए करना चाहती थी। काजल ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत बॉलीवुड की फिल्म “ क्यों हो गया ना “ से 2004 में की वर्ष 2007 में उन्होंने एक तेलुगु फिल्म तेजा में काम किया।लेकिन वो फिल्म ज्यादा नहीं चली लेकिन अगले ही साल 2008 में इन्होने चंदामामा नाम की तमिल फिल्म में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर तो सफल रही ही थी। साथ ही उसे आलोचकों की तरफ से भी अच्छे रिव्यु मिले इसके बाद काजल ने एक दो और फिल्मो में काम किया लेकिन कम समय के रोल होने की वजह से फिल्मे सफल होने की बाद भी काजल को इसका बहुत अधिक फायदा नहीं मिला। इसके बाद 2009 में काजल की 'मगधिरा' नाम की फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मो के कमाई के लिहाज से पीछे छोड़ दिया और जिसकी वजह से काजल अग्रवाल का कैरियर का ग्राफ भी काफी उपर आ गया और उनकी गिनती मुख्य कलाकारों में होने लगी।काजल कि कुछ प्रमुख फिल्मे हैं -सरदार गब्बर सिंह,ब्रह्मोंत्सवम,दो लफ़्ज़ों की कहानी, कवालई वेंदम, गरुड़, अनाम फिल्म,(2016), टेम्पर, मारी, पायुम पूली,साइज़ जीरो (2015), जिल्ला,जिल्ला,गोविंदुडु अंदरीवाडेले (2014),स्पेशल 26 (2013 ), नायक (2013), सर ओस्तरा (2012),तूपाकि(2012),ब्रदर्स(2012), बिज़नेस मन (2012),धड़ा (2011), ना पेरे शिवा (2011) ,वीरा (2011) ,मिस्टर परफेक्ट (2011), बृन्दावनाम (2010),डार्लिंग (2010) ,ओम शांति (2010), आर्य 2 (2009),गणेश (2009) ,मगधीरा (2009),सरोजा (2008), सपोर्टिंग कास्ट आतादिस्टा (2008),पौरूड़ु (2008),भार्गव (2008) ,राणा (2008),चंदामामा (2007),लक्ष्मी कल्याणम (2007),क्यों! हो गया ना.(2004) आदि व 2017 में इनकी आने वाली फिल्मे हैं खैदी नंबर 150,विवेगम, नेने राजू नेने मंत्री,विजय 61 और ऍमएलए आदि। #Kajal Aggarwal हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article