नीतू चंद्रा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
नीतू चंद्रा

हैप्पी बर्थडे -नीतू चंद्रा

नीतू चंद्रा का जन्म 20 जून 1984 को पटना बिहार में हुआ था।ये खूबसूरत अदाकारा एक बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्माता भी हैं। नीतू चंद्रा ने अपनी शुरुआती पढाई नोट्रे डैम अकादमी पटना से पूरी की व  उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन्द्रप्रस्थ कॉलेज से सम्पन्न की है। नीतू चंद्रा एक स्पोर्ट्स पर्सन भी रह चुकी हैं व वर्ष 1997 में भारत को वर्ल्ड ताईकांडो चैंपियनशिप हांगकांग में उन्होंने  देश का नाम ऊँचा किया था। उन्हें ताईकांडो में ब्लैक बेल्ट से सम्मानित भी किया जा चुका है।

इन्होने भी कई कलाकारों की तरह अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग वा फिर टीवी कमरशलस से की  नीतू चन्द्रा ने हिंदी सिनेमा में कदम अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गर्म-मसला से कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने स्वीटी की भूमिका अदा की थी। उसके बाद उन्होंने तमिल की ओर रुख कर लिया। उनकी पहली तमिल जोकि वर्ष 2010 में रिलीज हुई थी, जोकि नीतू के करियर की सबसे बड़ी और पहली साबित हुई थी।उसके बाद उन्होंने एक बार फिर वह हिंदी सिनेमा में  रण से अपनी वापसी की, उसके बाद वह नो प्रॉब्लम और अपार्टमेंट जैसी फिल्मों में नजर आई।

उसके बाद एक निर्देशक के तोर पर वर्ष 2011 में नीतू ने अपने भाई नितिन चन्द्रा के साथ मिलकर भोजपुरी फिल्म देसवा निर्देशित की।व  वर्ष 2015 मे  हिंदी सिनेमा में वंस अपॉन अ टाइम इन बिहार से निर्देशन की दुनिया में वापसी की जो की बिहार की कहानी बिहारी के बक्सर जिले की सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म का निर्माण उनके भाई नितिन चन्द्रा ने किया था। इस फिल्म को कुछ लोगों ने सही से रिलीज़ होने नहीं दिया जिससे फिल्म को काफी नुकसान झेलना पड़ा। इस फिल्म को 3 स्टार मिले । उसके बाद उन्होंने साथ का रुख कर लिया और वहां आज भी कई सुपर हिट फिल्म दे रही हैं उनके मुख्य फिल्मों में ‘गरम मसाला’, ‘समर 2007’, ‘मुबंई कटिंग’, ‘रण’, ‘कुछ लव जैसा’ और  ‘नो प्रॉब्लम’ शामिल है।व उनकी आने वाली फिल्मे हैं - सिंगम ३,वैगई एक्सप्रेस और निन्नू कोरी आदि।

Latest Stories