Advertisment

नंदना सेन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
नंदना सेन

हैप्पीबर्थडेनंदनासेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदना सेन का जन्म 19 अगस्त 1967 को कोलकाता में हुआ था। वह यूरोप, भारत व अमेरिका के विभिन्न शहरों में पलीं-बढीं हैं। नंदना सेन 'नोबेल पुरस्कार विजेता' अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन तथा समकालीन बंगला साहित्य की एक सर्वप्रमुख लेखिका पद्मश्री नबनिता देव सेन की बेटी हैं।उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से साहित्य की पढ़ाई करके आई नंदना 'आॅपरेशन स्माइल' नामक ग्लाेबल चिल्ड्रन एनजीओ की स्माइल अंबेस्डर हैं।इनकी दो शादि 2013 में पेंगुइन रैंडम हाउस के चेयरमैन जॉन मार्किंसन से हुई थी।

नंदना सेन फिल्म रंगरसिया में अपने बोल्ड अवतार के लिए जनि जाती हैं । एक इंटरनेशनल एक्टर होने के साथ साथ नंदना एक राइटर और चाइल्ड- राइट्स एक्टिविस्ट भी हैं। सेन ने 'द डॉल' नाम की एक मूवी से अपने कॅरियर की शुरुआत की.बॉलीवुड की फिल्मों में नंदना पहली बार ब्लैक नाम की एक मूवी में रानी मुखर्जी की 17 वर्षीय बहन के रूप में दिखाई दीं.2008 में वह ब्रिटिश टेलीविजन श्रृंखला शार्प के एक एपिसोड शार्प्स पेरिल में दिखाई दीं।नंदना हिंदी के साथ साथ कई अंग्रेजी, इटैलियन और बंगाली फिल्में भी कर चुकी हैं।साल 2005 में आई फिल्म टैंगो चार्ली में वो अजय देवगन के अपोजिट थी और हिंदी सिनेमा के फैन्स के बीच काफी लाइमलाइट में रहीं।उसके बाद फिर वो 'माइ वाइफ मर्डर' में अ‍निल कपूर के साथ छोटे मगर दमदार रोल मए भी दिखाई। रंगरसिया फिल्म साल 2008 में बनना शुरू हुई थी. लेकिन इसके काम पर कुछ कारणों से रोक लग गई. उसके बाद 2014 में इसे पूरा किया गया था। उसके बाद इनकी कोई फिल्म नहीं आई है।

Advertisment
Latest Stories