/mayapuri/media/post_banners/e3544f20026c9e88898a109d4a41fce868b600b060b07c9998a4355651dcf8a2.jpg)
हैप्पीबर्थडेरजतटोकस
इंडियन टीवी पर कई ऐतिहासिक महापुरषों की भूमिका निभा चुके रजत टोकस का जन्म 19-जुलाई-1991 को मुनिरका दिल्ली मे हुआ। उन्होंने होप्स हॉल फाऊँडेशन स्कूल, आर. के. पुरम, दिल्ली मे शिक्षा ग्रहण की। बाकि की पढाई उन्होंने ओपन से की क्योकि वे एक्टिंग को अपना करियर बहुत छोटी उम्र से ही बना चुके थे । रजत ने पृथ्वी राज चौहान और अकबर की भूमिका को बखूबी निभाया वे इतनी छोटी उम्र मे ही इतने फेमस और अच्छे एक्टर साबित हुए की लोग इनको इनके नाम से नहीं बल्कि समय दर समय इनके सीरियल के किरदारों से जानने लगे।
रजत टोकस हमेशा से ही एक एक्टर बनना चाहते थे। इसलिए वह बचपन से ही टीवी की दुनिया से जुड़ गए और इसमें उनका साथ दिया उनके पिता ने पहले वो दूरदर्शन के प्रोग्राम तरंग मे भी दिखाई दिए। उसके बाद पहली बार वो पृथ्वीराज चौहान मे पृथ्वीराज की बचपन की भूमिका निभाई उसके साथ साथ कई और सीरियल भी किये जैसे जादुई चिराग, लाईट हाऊस फॉर चिल्ड्रन, बैंगो, मेरा दोस्त, राहुल, एक नज़र की तमन्ना, हे हवाएँ, खोज खजाने की, अभिव्यक्ति ,साईं बाबा आदि रजत ने धर्म वीर, केशव पंडित, तेरे लिए, बंदिनी, फियर फाइल्स : डर की सच्ची तस्वीरें,जोधा अकबर और नागिन आदि सीरियल मे भी अहम भूमिका मे नज़र आए।जिसमे धर्म वीर और जोधा अकबर ने उनके टीवी करियर मे अहम भूमिका निभाई और उन्हें एक अचे एक्टर के रूप मे पहचान दिलाई।
अपने अभिनय के लिए इन्हे कई अवार्ड्स से भी नवाज़ा गया जैसे सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता -- स्टार परिवार पुरस्कार (2007) मे सर्वश्रेष्ठ योग्य जोड़ी - स्टार परिवार पुरस्कार (2007) पृथ्वीराज चौहान में सह अभिनेत्री मुग्धा चापेकर (मुग्धा चापेकर के साथसर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता -स्वर्ण पुरस्कार, (2007) सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता - भारतीय टैली पुरस्कार (2007) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (लोकप्रिय) -भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार (2007)व सीरियल जोधा अकबर के लिए इन्हे 2013 बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स मे मोस्ट एंटरटेनिंग टेलीविज़न एक्टर (मेल ), और 2014 9th रीनॉल्ट स्टार गिल्ड अवार्ड्स मे बेस्ट एक्टर इन आ ड्रामा सीरीज 7th बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स मे बेस्ट एक्टर इन लीड रोले (क्रिटिक ),13th इंडियन टेली अवार्ड्स मे बेस्ट एक्टर इन आ लीड रोल जीते । इतनी छोटी उम्र मे इतने अवार्ड्स जितने के बाद अब वो भारत के एक और वीर पुरुष 'चन्द्रगुप्त मौर्या' की भूमिका में दिखाई दें रहे हैं वो भी 2016 मे प्रसारित हुए अपने पॉपुलर टीवी सीरियल 'चन्द्रनन्दनी' में।