Advertisment

गौतमी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
गौतमी

हैप्पीबर्थडेगौतमी

इंडियन फिल्म एक्ट्रेस, टेलीविज़न होस्ट, कॉस्ट्यूम  डिज़ाइनर गौतमी तडिमल्ला का जन्म 2 जुलाई 1968 को तडिमल्ला विलेज, निदादेवोलु, आंध्र प्रदेश , इंडिया मए हुआ था ।ये एक मशहूर तेलुगु, मलयालम , हिंदी और कन्नड़ सिनेमा की एक्ट्रेस हैं इनके पिता का नाम डॉक्टर शेषगिरि राओ और उनकी चौथी पत्नी इनकी माँ थी। गौतमी ने अपनी स्टडी गीतम यूनिवर्सिटी से पूरी की है और इनकी शादी मशहूर बिजनेसमैन संदीप भाटिया से1998 म हुई थी जिनसे इन्हे एक बेटी भी है जिसका नाम सुब्बलक्ष्मी है लेकिन ये रिश्ता ज़्यादा नहीं चला और उन्होंने संदीप भटिआ से 1999 में डाइवोर्स ले लिया उसके बाद 2005,से ये एक्टर कमल हासन के साथ लाइव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी लेकिन फिर उनसे भी रिश्ता तोड़ दिया ।

 गौतमी ने गीतम यूनिवर्सिटी विशाखापट्नम से इंजीनियरिंग करने के बाद अपना पहला डेब्यू 17 साल की उम्र में अपने कजिन प्रोडूसर की तेलुगु फिल्म 'डायमायुडू' से किया था । ये सबसे ज़्यादा तमिल सिनेमा में 1987 से 1998  तो एक्टिव रही इस दौरान ये सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस में गिनी जाती थी उस दौरान की उनकी कुछ मशहूर फिल्मे हैं- अपूर्व सगोधरारगल, राजा चिन्ना रोजा, तेवर मगन, पनक्करां, गुरु सिश्याँ, ऊरु विट्टू ऊरु वांतु, धर्म दूरी, रिक्शा मां की तरह ही मणि रत्नम की इरुवर (1997) आदि ।इसके अलावा इन्होने कई हिंदी सिनेमा में भी काम किया जैसे प्यार हुआ चोरी चोरी, जनता की अदालत, हैवान, आदमी, अप्पू राजा, त्रिमूर्ति और ढाल आदि । गौतमी अभी भी तमिल सिनेमा में एक्टिव हैं और 2017 में इनकी दो और फिल्मे आ रही हैं जैसे विश्वासापूर्वम  मन्सूर और ई आदि  ।

Advertisment
Latest Stories