हैप्पी बर्थडे विशाल दादलानी
विशाल दडलानी एक इंडियन सिंगर,म्यूजिक रिकॉर्ड प्रोडूसर,कंपोजर परफ़ॉर्मर,एक्टर, व पेंटाग्राम रॉकबैंड मे फ्रंट सिंगर हैं। ये कहना गलत नहीं होगा की विशाल दडलानी चलता फिर्ता प्रतिभाओं की खान हैं इनका जन्म 28 जून 1973 को मुंबई मे हुआ था।इन्होने अपनी स्कूलिंग हिल ग्रंज हाई स्कूल , मुंबई से की और कॉलेज जय हिन्द से सिर्फ दो साल किया और फिर अचानक इन्होने एच .आर . कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से सन 1994 मे बैचलर ऑफ़ कॉमर्स मे ग्रेजुएशन कम्पलीट की।विशाल इंग्लिश , हिंदी , थोड़ी उर्दू और मराठी भाषा जानते हैं और इसके अलावा इन्होने फ्रेंच भी पढ़ी है जापानीज इन्होने कई भाषों मे गाने गए हैं जैसे इंग्लिश , हिंदी , सिंधी , तमिल , मराठी , बंगाली और पंजाबी व इसके साथ इन्होने इंग्लिश , हिंदी , मराठी और तेलुगु भाषा मे म्यूजिक लिखा भी है ।
इन्होने अपने करियर के शुरुआत इलेकट्रोनिका /इंडी -रॉक बैंड पेंटाग्राम से की जो की एक इंडियन रॉक बैंड है ।इस बैंड की शोहरत तब प्राप्त हुई जब इन्होने 3 रॉक बैंड कॉम्पिटिशन आई आई टी कानपूर ,आई आई टी डेल्ही और आई आई टी बॉम्बे जीत लिए।उसके बाद ये बैंड इंडिया के टॉप १० बैंड्स मे से एक था और अब इस बैंड के सारे लोग बॉलीवुड मे अपने अपने नाम बन चुके है ।विशाल दडलानी और शेखर रवजिआनी की जोड़ी बॉलीवुड में मिलकर धमाल मच दिया और झंकार बीट्स , दस, ब्लफमास्टर ,आई सी यू , ओम शांति ओम, बचना ऐ हसीनो, दोस्ताना, अंजाना अंजानी, रा.ओने, स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर ,चेन्नई एक्सप्रेस , बैंग बैंग और हैपी न्यू ईयर जैसी फिल्मों के लिए काम किया ।इन्होने लगभग अब तक 60 फिल्मों के लिए कम्पोज़िशन और 300 सांग्स से जड़ा रिलीस कर दिए हैं और अब तक ये पुरे संसार मे 1000 से ज्यादा शो कर चुके हैं।ये टीवी पर भी 2007 के फेमस शो 'अमूल स्टार वौइस्ऑफ़ इंडिया मम्मी के सुपरस्टार्स','सा रे ग माँ प चैलेंज 2007 'के और 'जो जीता वही सुपर स्टार' जज भी रह चुके हैं ।और विशाल और शेखर दोनों ने 'इंडियन आइडल जूनियर सीजन 1' मे दोनों जज के रूप मे भी दिखाई दिया। और अब दोनों सलमान खान की मशहूर मूवी सुलतल के लिए भी म्यूजिक कम्पोस करेंगे ।इन्होने आखरी बार बेफिक्रे (2016) और सुल्तान (2016) फिल्म के लिए म्यूजिक दिया था।