उपासना सिंह

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
उपासना सिंह

हैप्पी बर्थडे उपासना सिंह जीवनी

बॉलीवुड की मूवी जुदाई मे गूंगी लड़की के किरदार से लिमलिघ्त मे आई उपासना सिंह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई ।इनका जन्म  29  जून ,1975 को होशियारपुर मे हुआ था।उपासना सिंग ऑन स्क्रीन एक तो एक गवार पंजाबी महिला यानि कपिल की बुआ का रोल निभाती दिखती हैं।  मगर असल ज़िन्दगी मे ये एक काफी अनुभवी अदाकारा हैं ।जिन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से ड्रामेटिक आर्ट में मास्टर डिग्री ली है।  इन्होने मात्र 7 वर्ष की उम्र से दूरदर्शन पर प्रोग्राम देना शुरू कर दिया था । 12-13 वर्ष की उम्र में अपनी लंबी कठकाठी होने से हीरोइन का रोल भी स्टेज व अन्य कार्यक्रमों में करने लगी। कॉलेज के दिनों में इनकी मां इनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा थी जिन्होंने इन्हे हर कदम पर सहयोग किया। और इन्होने उनके सहयोग से  हिन्दी, उर्दू, पंजाबी मे कई ड्रामों में अभिनय किया। बस वहीँ से उपासना के दिल मे फिल्मों मे हिरोइन बन्ने का सपना जन्म लेने लगा और देखते ही देखते वे आज दर्जनों फिल्में (हर भाषा में), दर्जनों धारवाहिकों में काम करके अपनी सफलता का डंका बजा रही है।

इन्होने अपने फ़िल्मी करियर शरुआत एक अभिनेत्री के रूप मे 1986  मे राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म बाबुल से किया।जिसमे इनके काम को काफी सराहा गया फिर ये 1988  मे राजस्थानी फिल्म 'बाई चली सासरिये' मे नजर आई और फिल्म सुपरहिट रही ।निर्देशक असरानी के साथ निर्माता 'केसी बोकड़िया' की फिल्म 'अहमदाबाद नो रिक्क्षावालो' एवं पंजाबी फिल्म 'बदला जट्टी दा' की तो सफलता का लंबा सिलसिला शुरू हो गया। ये एक ऐसी अभिनेत्री बन गई, जो तीन भाषा, तीन सुपरहिट फिल्में दी।  फिर 'रामवती' में डाकू की भूमिका ने इनकी सफलता के ग्राफ को आगे बढ़ा दिया।उसके बाद उपासना सिंह आज तक लगभग 42 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं 'फूलवती', 'मैं हूं गीता' 'गंगा का वचन', 'इंसाफ की देवी' 'खून का सिंदूर' ने तो इन्हे लेडी अमिताभ बना दिया। इसके अलावा इन्होने कई हिंदी फिल्मस और टीवी शोज भी किये जैसे फिल्में हैं डर , जवानी  ज़िंदाबाद , लोफर , जुदाई , मैं  प्रेम  की  दीवानी  हूँ , मुझसे  शादी  करोगी , ऐतराज़ , ओल्ड ईस  गोल्ड , माय  फ्रेंड  गणेश , गोलमाल  रिटर्न्स  और हंगामा  व टीवी सेरिअल्स हैं  राजा  की  आएगी  बरात , परी  हूँ  मैं , मायका , ये  मेरी  लाइफ  है , बानी,   सोनपरी,संतोषी और कपिल शर्मा का शो जिसमे ये बुआ बनकर आई और बहुत यश प्राप्त किया।उपासना सिंह ने अब तक  पंजाबी के साथ भोजपुरी, मराठी, राजस्थानी, गुजराती सभी तरह की फिल्मों मे और कई धा‍रावाहिकों में काम करके अपनी लम्बी छोड़ी फैन फोल्लोविंग बनाई है और  दर्शकों को हंसा-हसाकर लोटपोट करने का इनका ये काम आज तक जारी है ।इसके अलावा ये कई टीवी सेरिअल्स में भी दिखाई दी जैसे 'कॉमेडी नाइट विथ कपिल' और आखिरी बार इन्हे इस साल 'नच बलिये सिज़ोन 8' में होस्टिंग करते भी देखा गया  और अब 2017 में उपासना 'जुड़वाँ 2' में भी दिखाई देंगी ।

Latest Stories