Advertisment

नीना गुप्ता

author-image
By Mayapuri Desk
नीना गुप्ता
New Update

हैप्पी बर्थडे नीना गुप्ता

बॉलीवुड एक्टर नीना गुप्ता का जन्म 4 जुलाई 1959 को  आर.ऍन . गुप्ता के घर दिल्ली में हुआ था ।इन्होने अपनी स्कूलिंग लॉरेंस स्कूल, सनावर से कम्पलीट की और संस्कृत से एम. फिल किया और वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के सर्वश्रेष्ठ छात्रों में से एक थीं। नीना का अफेयर 1980 में वेस्ट इंडियन क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से हुई थी। जिनसे इन्हे एक बेटी मसाबा गुप्ता हुई जो एक फैशन डिज़ाइनर हैं लेकिन विवियन रिचर्ड्स ने उनसे शादी कभी नहीं की। विवियन रिचर्ड्स से दिल टूटने के बाद नीना गुप्ता ने साल 2008 में दिल्ली में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी कर ली।

थियेटर और कला फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नीना ने कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. 'गांधी', 'इन कस्टडी', 'कॉटन मेरी' जैसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में उनके अभिनय को बहुत सराहा गया.इनमें से ‘बाजार सीताराम’ के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था और साल 1994 में फिल्म ‘वो छोकरी’ के लिए भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।अगर हिन्दी फिल्मों की बात करें तो नीना गुप्ता ने 'खलनायक ', टेलीफिल्म 'बाजार सीताराम', 'वो छोकरी' जैसी बेहतरीन हिन्दी फिल्मों में काम किया है।

उन्होंने टीवी पर 'खानदान' (1985), 'यात्रा' (1986), 'दर्द' (1994 डीडी ट्यूब), 'सांस' (स्टार प्लस), 'सात फेरे' (2005), 'चिट्टी' (2003), 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' (2004), और 'कितनी मोहब्बत है' (2009) जैसे सीरियल में काम किया। उन्होंने कई टेलीविजन धारावाहिकों का निर्देशन भी किया है। उनकी अब तक मशहूर फिल्मे है -ये नाज़ेडेकियन (1 9 82),आभा के रूप में गांधी (1 9 82),साथ साथी (1 9 82),जाने भी दो यारो (1 9 83),मंडी (1 9 83),त्रिकाल (1 9 85),उत्सव (1 9 84),सुस्मन (1987), रहाई (1 9 88),द डिसीव्हर्स (1 9 88),डेडी (1 9 8 9) (टीवी फिल्म), कैरनाम (1 99 0),स्वर्ग (1 99 0),वस्थुहर (1991) - मलयालम फिल्म,आदी मिमांसा (1 99 1),,अहम (1 99 2) - मलयालम फिल्म,ज़ुल्म की हुकुमत (1 99 2),बलवान (1 99 2),खलनायक (1993),सूरज का सातवां घोडा (1993),वीरता (1993),वह छोकरी (1994), नज़र (1995), जज़्बात (1994), श्रीमान श्रीमती (1994),कॉटन मैरी (1999),तेरे संग (2009),वीर (2010)न घर के न घाट के (2010) आदि अभी ये 2011  से टीवी पर भी एक्टिव नहीं हैं।

#Neena Gupta
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe