Advertisment

ज़ायेद खान

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
ज़ायेद खान

हैप्पी बर्थडे ज़ायेद खान

बॉलीवुड एक्टर ज़ायेद खान का जन्म 5 जुलाई 1980 को बॉम्बे, महाराष्ट्र में बॉलीवुड एक्टर संजय खान और उनकी पत्नी और इंटीरियर डिज़ाइनर ज़रीने खान के घर हुआ था। ज़ायेद खान उनके चार बच्चों में सबसे छोटे थे । जिनमे उनकी  बड़ी बहेनो में सिमोन खान (अजय अरोरा की पत्नी), सुज़ैन खान(एक्टर ह्रितिक रोशन की एक्स वाइफ), और फराह खान अली ( डीजे अक़ील की पत्नी) हैं। अगर उनके रिश्तेदारों की बात की जाए तो ज़ायेद के सभी रिश्तेदार किसी न किसी तरह से बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं जैसे बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान उनके कजिन ब्रॉथर और एक्टर फिरोज खान उनके अंकल हैं । ज़ायेद ने अपनी स्कूलिंग वेल्हम बॉयज' स्कूल, देहरादून,और उसके बाद कोडाइकनाल इंटरनेशनल स्कूल, कोडाइकनाल, से अपनी बचपन की फ्रेंड एशा देओल  और मलाइका पारेख के साथ की उसके बाद उन्होंने बिज़नेस मैनेजमेंट की यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाशिंगटन से और फिल्म मेकिंग का कोर्स लंदन फिल्म अकादमी से किया। ज़ायेद खान की शादी मलाइका पारेख से 20 नवंबर 2005 को हुई और अब दो बच्चे हैं बेटा जिद्दान, जिनका जन्म 18 जनुअरी 2008.को हुआ और  दूसरा बीटा आरिज़ जिनका जन्म सितम्बर 22, 2011 को हुआ ।

खान ने 2003 में फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' में अपनी पहली स्क्रीन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 'मैं हूँ ना' में अभिनय किया, जो उनके करियर में सबसे बड़ी हिट थीं। अगला, वह 'रॉकी द रीबेल ' में दिखाई दिये जो न चल सकी उसके बाद उन्होंने 'दस' फिल्म में एक पुलिस अधिकारी और 'मिशन इस्तांबुल' में एक समाचार रिपोर्टर का किरदार किया जो भी नहीं चल पाई फिर ये नज़र आए 'ओम शांति ओम' और 'अंजाणा अंजानी' जहाँ इन्होने स्पेशल एपीरिएंस दी लेकिन एक बार फिर इन्हे सपने आप को साबित करने का मौका दिया युवराज और ब्लू जैसी फिल्मो ने जिसमे इन्होने सह-कलाकार की भी भूमिका निभाई खान, जो मल्टी-स्टारर फिल्मों को पसंद करते हैं, अजय देवगन और अनिल कपूर के साथ तेज़ (2011) में भी काम कर चुके हैं उसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस और अपनी अच्छी दोस्त दीया मिर्जा और उनके प्रेमी साहिल संग के साथ अपने स्वयं के प्रोडक्शन हाउस, बर्न फ्री एंटरटेनमेंट, के तहत उनकी पहली फिल्म लव ब्रेक-अप जिंदगी 7 अक्टूबर 2011 को रिलीज़ किओ जो की बाद किस्मती से फ्लॉप रही । 2015  में आई उनकी फिल्म 'शराफत गयी तेल लेने' उनकी आखरी फिल्म थी और अब ये 2018 में आने वाली फिल्म देसी मैजिक में दिखाई देंगे ।

Advertisment
Latest Stories