आमिर खान की बेटी इरा खान ने शेयर की बॉयफ्रेंड के साथ इंटिमेट फोटो!

author-image
By Richa Mishra
आमिर खान की बेटी इरा खान ने शेयर की बॉयफ्रेंड के साथ इंटिमेट फोटो!
New Update

आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड और फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखर के साथ अपनी शादी की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं. स्टार किड ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी दादी जीनत हुसैन और बॉयफ्रेंड नूपुर की एक तस्वीर पोस्ट की थी. और तब से अफवाह चल रही हैं. कि वह दोनों कभी भी शादी के बंधन में बंध सकते है. अभी तक न तो इरा और न ही उनके बॉयफ्रेंड नूपुर ने शादी की अफवाहों पर कुछ कहा है.  

इरा खान हाल ही में अपने 25वां जन्मदिन मनाते हुए नज़र आई. उनकी जन्मदिन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्होंने इस फोटो को अपने instagram पर शेयर किया था.



इस फोटो में इरा अपने माता-पिता - आमिर खान और रीना दत्ता, उनकी पूर्व सौतेली मां किरण राव और सौतेले भाई आज़ाद राव खान के सामने बिकनी पहन कर केक काटते दिखाई दे रही हैं.

#Aamir Khan #Ira Khan shares intimate photo #bolywood news in hindi #Ira Khan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe