/mayapuri/media/post_banners/b4a0a9c989a987931f85b2f2dd788277febc3f9ee7e665d273c03f821397f68b.jpg)
Ameesha Patel Sharara Look: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) को लेकर काफी चर्चा में हैं. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 सुपरस्टार धमाल मचाने के लिए तैयार है. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. 22 साल बाद गदर का सीक्वल आ रहा है जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इतना ही नहीं गदर 2 को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए सनी स्टार्स और अमीषा पटेल इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कई जगहों पर जा रहे हैं. वहीं फिल्म प्रमोशन के दौरान अमीषा पटेल का शरारा लुक दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है. बता दें कि एक्ट्रेस सोनमिना एक्टर गदर 2 का प्रमोशन कर रही हैं. ऐसे में आज हम आपको अमीषा पटेल का शरारा लुक दिखाते हैं.
गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेट में अमीषा पटेल ने लाल कलर का शरारा कैरी किया था जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही थी.
/mayapuri/media/post_attachments/363ef25487aff8e185bc964bd10a34aa00f42c85eb04ee1d72426708d26085af.jpg)
इस तस्वीर में अमीषा पटेल ब्लैक कलर का शरारा पहने नजर आ रही हैं जिसमें वह सनी देओल के साथ पोज देती हुई नजर आई. वहीं एक्ट्रेस ने इस ड्रेस को ब्लैक कलर की चूड़ियों और कुन्दन का टीका लगाकर पूरा किया.
/mayapuri/media/post_attachments/5dd70559b6e31c92c186a1c2987b30f619e5443a3a464960870227537f8730a7.jpg)
तीसरी तस्वीर में अमीषा पटेल आसमानी कलर का शरारा कैरी करती हुई दिखीं. उन्होंने इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी और चूड़ियां भी पहनी थी.
/mayapuri/media/post_attachments/af53b0d57226b5c40ec21233938aa0f40f160b0e59dffd1ce208cd0f3eda3a94.jpg)
इस तस्वीर में अमीषा येलो और ऑरेंज कलर के शरारा में दिखाई दी. उन्होंने अपनी ड्रेस को पूरा मैचिंग ज्वेलरी और येलो और ऑरेंज करल की चूड़ियों से पूरा किया.
/mayapuri/media/post_attachments/f2b45da886b6458d8c48d8021cd63e9386b8092b7836d8910fd4e6c20091c965.jpg)
इस आखिरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने पर्पल कलर का शरारा कैरी किया हुआ हैं. जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर में अमीषा पटेल कैमरे में पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/cba640e76d667160986ddf3aaf6cbfc71ca0e6853d48bcfa560df28371b3c3cf.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)