New Update
/mayapuri/media/post_banners/6426877909b2d8435e6a575653fb318f23d18f9834ed05a89ed02f9409551b02.jpg)
भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं. एक्ट्रेस साल में भले ही गिनी चुनी फिल्में करती हैं लेकिन जो भी फिल्में करती हैं वह दर्शकों को बेहद पसंद आती हैं. हालांकि एक्ट्रेस भले ही एक्टिंग से सभी को इम्प्रेस कर चुकी हैं लेकिन अपने फैशन सेन्स से भी सभी को इम्प्रेस करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर फैंस को फोटो ट्रीट दिया है जिसे देखकर फैंस बेहद खुश हुए हैं. लेटेस्ट फोटो में एक्ट्रेस ने साड़ी में फोटो शेयर किया है जिसे आप किसी शादी में जाने के लिए एक आईडिया ले सकते हैं.
Latest Stories